घर में कितनी शराब रखना है गैरकानूनी? जानें
Alcohol : आज हम आपके इस लेख के जरिए ये बताएंगे कि आप अपने घर में कितनी शराब रख सकते हैं. कितनी मात्रा से अधिक शराब रखना गैरकानूनी है.
Alcohol : साल 2023 खत्म होने वाला है. कुछ दिनों में नया साल लग जाएगा. नए साल के अवसर पर लोग पार्टी करते है. 31 दिसंबर की रात बहुत से लोग अपने घरों में शराब पार्टी करते है. ऐसा माना जाता है कि नए साल के उपलक्ष में 31 दिसंबर की रात को शराब की खपत अधिक होती है. इसलिए लोग पहले से ही स्टॉक रख लेते हैं. अगर आप भी नए साल के उपलक्ष में पार्टी करना चाहते हैं और पहले से ही अपने घर में शराब रखना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की होने वाली है. दरअसल, आज हम आपके इस लेख के जरिए ये बताएंगे कि आप अपने घर में कितनी शराब रख सकते हैं. कितनी मात्रा से अधिक शराब रखना गैरकानूनी है.
शराब को लेकर अलग-अलग राज्य में अलग कानून है. क्योंकि शराब राज्य का विषय होता है इसलिए हर एक राज्य का आबकारी विभाग अपने हिसाब से कानून और नीतियां बनाता है. दरअसल, शराब से ही राज्य सरकार के राजस्व में अहम भूमिका अदा करती है.
किस राज्य में कितनी शराब रख सकते हैं?
आइए जानते हैं कि किस राज्य में आप कितनी मात्रा में शराब रख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश
अगर आप उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं तो आप अपने घर में 4.5 लीटर या फिर शराब की 06 बोतलें रख सकते हैं. अगर आपके घर में इतनी मात्रा में शराब है तो फिर आपको किसी प्रकार के रसीद की आवश्यकता नहीं होता है. इसके अलावा बीयर की बात करें तो आप बीयर की 12 बोतलें रख सकते हैं. वहीं, अगर आप देसी शराब घर में रख रहे हैं तो यह एक लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में शराब की 100 बोतल रखने के लिए 1 लाख की फीस का प्रावधान है. यानी अगर आप शराब की 100 बोतल अपने घर में रखना चाह रहे हैं तो आपको 1 लाख रुपये फीस के रूप में देना पड़ेगा.
राजधानी दिल्ली
बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां वाइन, बीयर, साइडर और देशी-विदेशी शराब (व्हिस्की, रम, जिन और वोदका) सब मिलाकर 18 लीटर तक ही रखी जा सकती है. इससे अधिक आप अपने घर में शराब या बीयर का स्टॉक नहीं रख सकते हैं.
गोवा
अगर आप गोवा में रह रहे हैं तो यहां आप विदेशी शराब की अधिकतम 12 बोतल और बीयर की 24 बोतलें रख सकते हैं. देशी शराब की 18 बोतलें रख सकते हैं.इसका उल्लंघन करने पर 7 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.
पंजाब
अगर पंजाब में हैं तो घर पर 2 बोतल विदेशी शराब, 1 पेटी बीयर, देशी शराब की 2 बोतल और ब्रांडी की 1 बोतल अपने घर में रख सकते हैं.
हरियाणा
हरियाणा में देशी शराब की 6, विदेशी शराब की 18 और बीयर की 12 बोतल घर पर रख सकते हैं.
राजस्थान
राजस्थान में 12 बोतल या फिर 9 लीटर विदेशी शराब रख सकते हैं.
कर्नाटक
कर्नाटक में 18.2 लीटर देशी शराब, 9.1 लीटर तक विदेशी शराब, 4.5 लीटर फर्टिलिटी शराब, 9 लीटर फ्रूट वाइन, औऔर 2.3 लीटर तक कर्नाटक में निर्मित शराब रख सकते हैं.