menu-icon
India Daily

Eclipse 2024: नए साल में इतने लगेंगे ग्रहण, जानें भारत कितने देंगे दिखाई?

Eclipse 2024: साल 2024 का आगाज हो चुका है. इस साल में कुल 4 ग्रहण पड़ने जा रहे हैं. इनमें 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण पड़ेंगे. इनमें से दो ग्रहण साल की शुरुआत में ही लगेंगे. ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
solar eclipse
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • साल 2024 में लगेंगे 4 ग्रहण
  • 12 घंटे से पहले शुरू हो जाता है ग्रहण का सूतक काल

Eclipse 2024: साल 2024 की शुरुआत के साथ ही 21वीं सदी के तीसरे दशक को चौथे साल का प्रारंभ हो गया है. इस साल में चार ग्रहण लगने जा रहे हैं. इनमें से दो सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण रहेंगे. इसके साथ ही इनमें एक पूर्ण सूर्य ग्रहण भी होगा,  लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा. 

इस दिन पड़ेगा साल 2024 का पहला ग्रहण 

वैज्ञानिकों के मुताबिक साल 2024 का पहला ग्रहण 25 मार्च को पड़ेगा. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण है. जब चंद्रमा, सूरज और धरती एक ही लाइन में आ जाते हैं तो यह ग्रहण लग जता है. जब यह ग्रहण लगेगा, उस समय भारत में दिन होगा. इस कारण यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. 

इस दिन पड़ेगा पूर्ण सूर्यग्रहण

आगामी 8 और 9 अप्रैल की मध्यरात्रि को पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. इस समय रात होने की वजह से यह भारत में नहीं दिखाई देगा. इसके बाद 18 सितंबर की सुबह आंशिक चंद्रग्रहण होगा. ये भी भारत में दिखाई नहीं देगा. 

अक्टबूर में पड़ेगा फिर सूर्यग्रहण

2 और 3 अक्टूबर की रात को सूर्यग्रहण पड़ेगा. यह 7 मिनट 21 सेकेंड तक चलेगा. इसमें 97 फीसदी तक सूर्य ग्रहण में चला जाएगा. धरती पर यह एक चमकदार ब्रेसलेट (रिंग) की तरह दिखाई देगा. भारत में इसके दिखने की भी संभावना काफी कम है. 

इन जगहों पर दिखेंगे सूर्यग्रहण

8 अप्रैल को पड़ने वाला सूर्यग्रहण का रास्ता 16 हजार किमी लंबा और 185 किमी चौड़ा है. यह इस दशक का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण होने वाला है. यह जिन रास्तों से गुजरेगा, वहीं पर 3 करोड़ से अधिक की आबादी रहती है. यह रास्ता अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में ही खत्म हो जााएगा. यह सूर्यग्रहण मॉन्ट्रियल, सैनएंतोनियो, डलास, ऑस्टिन, फोर्ट वर्थ, इंडियानापोलिस, डुरंगो, हैमिल्टन, टोरियोन, माजटलैन आदि जगहों पर दिखाई देगा.