menu-icon
India Daily

दुनिया में कैसे आया 'सोना', क्या है किलोनोवा विस्फोट जो बना है चर्चा का विषय

Discovery of Gold: रिसर्चर्स की एक इंटरनेशनल टीम ने किलोनोवा विस्फोट को मापने के लिए संकेतों के आधार पर एक तरीका बना लिया है जिससे उन्हें यह बताने में मदद मिल सकती है कि आखिरकार किलोनोवा विस्फोट क्या होता है और जब ये अपने टॉप पर होता है तो परमाणु मैटर कैसे काम करता है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Gold Metal

हाइलाइट्स

  • आखिर क्या होता है किलोनोवा विस्फोट
  • धरती पर कैसे जन्मी सबसे महंगी धातु

Discovery of Gold: रिसर्चर्स की एक इंटरनेशनल टीम ने किलोनोवा विस्फोट को मापने के लिए संकेतों के आधार पर एक तरीका बना लिया है जिससे उन्हें यह बताने में मदद मिल सकती है कि आखिरकार किलोनोवा विस्फोट क्या होता है और जब ये अपने टॉप पर होता है तो परमाणु मैटर कैसे काम करता है. इतना ही नहीं ये तरीका हमें ऐसी ब्रह्मांडीय घटनाओं से भी रूबरू कराएगा जो बताएगा कि पृथ्वी पर सोना कब, कैसे और क्यों बना होगा.

रिसर्चर्स ने एक नया सॉफ्टवेयर टूल बनाया है जो कि किलोनोवा एक्सप्लोजन से निकलने वाले एस्ट्रोफिजिकल डेटा की स्टडी कर सकता है. मैक्स प्लैंक सोसाइटी के अनुसार, अब तक, कई अलग-अलग डेटा सोर्सेज का अलग-अलग विश्लेषण किया गया था और कुछ मामलों में कई फिजिकल मॉडल्स का इस्तेमाल कर इस डेटा को समझाया गया है. ब्रह्मांड में कुछ चीजें इतनी तेज और शक्तिशाली होती हैं कि उन्हें समझना मुश्किल होता है, किलोनोवा विस्फोट ऐसी ही एक घटना है. आइए जानते हैं कि ये क्या हैं और सोने के निर्माण में उनकी भूमिका कैसी है:

इसे भी पढ़ें: हफ्ते भर में गायब कर देंगे पेट पर जमी चर्बी, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

आखिर क्या होता है किलोनोवा विस्फोट

जब दो न्यूट्रॉन तारे अत्यधिक गति से टकराते हैं तो एक महाविस्फोट होता है, जिसे किलोनोवा विस्फोट कहते हैं. यह विस्फोट सुपरनोवा से भी ज्यादा ऊर्जावान होता है और कुछ मिलीसेकंड तक ही प्रकाशित होता है. टकराने के दौरान दबाव और तापमान इतने ज्यादा हो जाते हैं कि न्यूट्रॉन स्टार्स के न्यूट्रॉन आपस में जुड़कर भारी तत्वों का निर्माण करते हैं, जिनमें सोना भी शामिल है.

धरती पर कैसे जन्मी सबसे महंगी धातु

पृथ्वी पर पाया जाने वाला अधिकांश सोना उसी प्राचीन सुपरनोवा विस्फोटों से आया है जो ब्रह्मांड के शुरुआती दौर में हुए थे लेकिन किलोनोवा विस्फोट, सुपरनोवा से भी ज्यादा सोना पैदा करते हैं. एक औसत किलोनोवा विस्फोट पृथ्वी के पूरे द्रव्यमान से ज्यादा सोना बना सकता है! हालांकि, ये विस्फोट दुर्लभ होते हैं, इसलिए वे कुल सोने के उत्पादन में एक छोटा से अंश के बराबर ही बन पाते हैं.

इसे भी पढ़ें: ASMR Videos: आखिर क्या होती है ASMR वीडियोज, कैसे मेंटल हेल्थ को करता है इफेक्ट

कैसे होता है किलोनोवा विस्फोट का अध्य्यन

वैज्ञानिक अब बेहतर दूरबीनों की मदद से किलोनोवा विस्फोटों की स्टडी कर रहे हैं. इन स्टडीज से हमें ब्रह्मांड के सबसे भारी तत्वों के निर्माण और ब्रह्मांड के शुरुआती विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.

आखिर क्यों सबसे महंगी धातु है सोना

सोना सिर्फ एक कीमती धातु नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, दांतों के इलाज और स्पेस क्राफ्ट निर्माण जैसे कई क्षेत्रों में भी किया जाता है. किलोनोवा विस्फोटों के बारे में अध्ययन से हमें भविष्य में सोने के नए सोर्स ढूंढने में मदद मिल सकती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि किलोनोवा विस्फोट केवल ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर नहीं करते, बल्कि सोने के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये अनोखी घटनाएं हमें इस बात की याद दिलाती हैं कि ब्रह्मांड कितना विशाल और आश्चर्यजनक है!