menu-icon
India Daily

नायडू परिवार की बल्ले-बल्ले, चंद्रबाबू के 9 साल के पोते की संपत्ति में भी हो गया 1.7 करोड़ का इजाफा

लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद चंद्रबाबू नायडू के परिवार की किस्मत चमक गई है. चंद्रबाबू नायडू से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है, जिसके बाद नायडू के परिवार की संपत्ति में बेहिसाब इजाफा हुआ है. यही नहीं नायडू का पोता भी 4.1 करोड़ रुपए का मालिक हो गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chandrababu Naidu grandson Devansh
Courtesy: social media

तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए. नायडू के अलावा  जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश समेत कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

चुनाव के बाद चमकी नायडू परिवार की किस्मत

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों ने चंद्रबाबू नायडू के परिवार की किस्मत चमका दी है. केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद से ही उनकी कंपनी हेरिटेज गुड्स को मानो पर लग गए हैं.
चंद्रबाबू नायडू का परिवार हेरिटेज कंपनी के प्रमोटरों में शामिल है.

कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी

चुनाव के परिणाम आने के बाद कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी आई है. पिछले 12 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर डबल हो गया है. यानी मात्र 12 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल. हेरिटेज फूड्स में चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार की 35.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी कंपनी में 24.37 प्रतिशत, बेटा नारा लोकेश 10.82 प्रतिशत, बहू ब्राह्मणी 0.46 प्रतिशत और उनका 9 साल का पोता देवांश 0.06 प्रतिशत के शेयर धारक हैं.

4.1 करोड़ का मालिक हुआ पोता देवांश
कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी के बाद 3 जून को देवांश के 56,075 शेयरों की कीमत 4.1 करोड़ हो गई. कुल मिलाकर कंपनी के शेयरों में तेजी के कारण पूरे परिवार ने 1,225 करोड़ रुपए की कमाई की है. कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. हाल ही में हेरिटेज फूड्स के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर टच किया था.

क्या करती है कंपनी

नायडू परिवार ने हेरिटेज फूड्स कंपनी की स्थापना 1992 में की थी. यह कंपनी डेयरी के उत्पाद बनाती है. कंपनी के उत्पादों में दही, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, इम्युनिटी मिल्क जैसे उत्पाद शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि भारत के 11 राज्यों के लगभग 15 लाख घरों में उसके उत्पाद इस्तेमाल किये जाते हैं.