पहले अंबुजा-ACC, अब पेन्ना, क्या सीमेंट इंडस्ट्री पर कब्जे की ओर बढ़ रहा है अडानी ग्रुप? समझिए पूरी कहानी
Adani Group Cement Business: अडानी ग्रुप ने एक और सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. इस अधिग्रहण के साथ अडानी समूह की सीमेंट सेक्टर में भागीदारी और भी बढ़ गई है. अडानी की अंबुजा सीमेंट ने दक्षिण भारत की पेन्ना सीमेंट को 10,422 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. सीमेंट सेक्टर में अडानी की कंपनी नंबर दो पर है लेकिन जिस तरह से वो सीमेंट सेक्टर का विस्तार कर रहा है ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ सालों में सीमेंट इंडस्ट्री में वह आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक को पीछे छोड़ देंगे.
Adani Group Cement Business: अडानी ग्रुप ने सीमेंट सेक्टर की और कंपनी को खरीद लिया है. गुरुवार को अडानी की ग्रुप की स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट ने दक्षिण भारत की हैदराबाद बेस्ड पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण किया. ये समझौता 10,422 करोड़ रुपये में हुआ. इस समझौते के बाद दक्षिण भारत में सीमेंट इंडस्ट्री के सेक्टर में गौतम अडानी की भागीदारी बढ़ेगी. अंबानी हर क्षेत्र में अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं. पावर सेक्टर से लेकर बंदरगाह और ग्रीन एनर्जी में अडानी ने भारी भरकम निवेश किया है. अब धीरे-धीरे करके अडानी सीमेंट इंडस्ट्री में अपना दायरा बढ़ा रहे हैं.
अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर की बादशाह बनने की ओर अग्रसर है. सीमेंट सेक्टर में अडानी ग्रुप की कहानी 2022 से शुरू हुई थी. ये कहानी अब एक नए सफर की ओर चल पड़ी है. अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. अगर इसी तरह अडानी ग्रुप अधिग्रहण करता रहा तो एक दिन सीमेंट इंडस्ट्री में भी वो नंबर वन बन जाएंगे.
2022 में अंबुजा और एसीसी का किया अधिग्रहण
गौतम अडानी समूह ने साल 2022 में अंबुजा और एसीसी सीमेंट का अधिग्रहण किया था. ये अधिग्रहण 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर में हुआ था. अडानी समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलिसम से समझौता करके अंबुजा और एसीसी सीमेंट को खरीदकर सीमेंट मार्केट में एंट्री मारी थी.
सीमेंट सेक्टर में अडानी किस नंबर पर
गौतम अडानी समूह सीमेंट सेक्टर में भारत में नंबर दो पर हैं. नंबर वन पर आदित्य बिड़ला की अल्ट्रटेक सीमेंट हैं. इसके बाद गौतम अडानी की अंबुजा-एससी सीमेंट हैं. नंबर तीन पर श्री सीमेंट हैं. और नंबर चार पर डालमिया सीमेंट हैं.
अल्ट्राटेक की उत्पादन क्षमता 152.69 मिलियन टन, अंबुजा एसीसी की 89.0 मिलियन टन, श्री सीमेंट की 56.4 मिलियन टन और डालमिया 45.6 मिलियन टन है.
कितनी है उत्पादन क्षमता
अडानी की अंबुजा और एसीसी सीमेंट का सालाना उत्पादन क्षमता 89.0 मिलियन टन है. अडानी ग्रुप का लक्ष्य है कि वह 2028 तक सीमेंट इंडस्ट्री का 20 फीसदी मार्केट कैप्चर करे.
पेन्ना सीमेंट की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन से 15.5 मिलियन टन तक है. अडानी समूह ने पेन्ना सीमेंट को एक्वायर करके सीमेंट सेक्टर में अपनी पकड़ को और भी मजबूत कर लिया है.
इस सीमेंट कंपनी को भी खरीद सकता है अडानी समूह
अडानी समूह की नजर 1,487 करोड़ की मार्केट कैप वाली सौराष्ट्र सीमेंट और 5,666 करोड़ की मार्केट कैप वाली जय प्रकाश एसोसिएट्स सीमेंट पर है. भविष्य में सीमेंट सेक्टर को एक्सपैंड करने के लिए अडानी समूह इन दोनों कंपनियों को खरीद सकता है.