menu-icon
India Daily

होली पर रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्य रेलवे ने होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए कदम बढ़ाया है. इस क्रम में प्रमुख मार्गों पर 34 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
holi special
Courtesy: x

Holi 2025 Special Trains: हर साल त्योहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. खासकर होली पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है. होली के त्योहार पर लोगों को घर पहुंचने में मुश्किल न हो, इसलिए मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

मध्य रेलवे ने होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए कदम बढ़ाया है. इस क्रम में प्रमुख मार्गों पर 34 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई-मडगांव, पुणे-हिसार और कलबुर्गी-बेंगलुरु सहित देश भर के अन्य प्रमुख स्थानों के बीच चलाई जाएगी. 

होली पर इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेने 

मध्य रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 01103 स्पेशल 17 मार्च 2025 और 24 मार्च 2025 को एलटीटी से सुबह 08:20 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 9:40 बजे मडगांव पहुंचेगी. 

इसी तरह ट्रेन नंबर 01104 स्पेशल 16 मार्च 2025 और 23 मार्च 2025 को मडगांव से शाम 04:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01101 विशेष ट्रेन 15 मार्च 2025 और 22 मार्च 2025 को शाम 06:20 बजे पनवेल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:45 बजे मडगांव पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01017 अनारक्षित विशेष ट्रेन 13 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक पनवेल से रात 09:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 02:00 बजे चिपलून पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01018 अनारक्षित विशेष ट्रेन 13 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक चिपलून से अपराह्न 03:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 08:45 बजे पनवेल पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01419 स्पेशल 11 मार्च 2025 को पुणे से शाम 07:55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01420 स्पेशल 13 मार्च 2025 को दानापुर से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 05:35 बजे पुणे पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01013 स्पेशल 13 मार्च 2025 को सीएसएमटी से रात 11:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:30 बजे बनारस पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01014 स्पेशल 15 मार्च 2025 को बनारस से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 01:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01015 स्पेशल 12 मार्च 2025 को सीएसएमटी से रात 10:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01016 स्पेशल 14 मार्च 2025 को शाम 05:00 बजे मऊ से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 12:40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01011 स्पेशल 10 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 06:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01012 स्पेशल 11 मार्च 2025 को दानापुर से रात 09:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 04:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 03426 स्पेशल 23 मार्च 2025 को पुणे से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 04:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 03425 स्पेशल 21 मार्च 2025 को शाम 05:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 04726 स्पेशल 10 मार्च और 17 मार्च 2025 को हडपसर से शाम 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 04725 स्पेशल 9 मार्च और 16 मार्च 2025 को हिसार से सुबह 05:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 06520 स्पेशल 14 मार्च और 15 मार्च 2025 को सुबह 09:35 बजे कलबुर्गी से रवाना होगी और उसी दिन रात 08:00 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 06519 स्पेशल 13 मार्च और 14 मार्च 2025 को बेंगलुरु से रात 09:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:40 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी. 

कैसे की जाएगी स्पेशल ट्रेन में बुकिंग? 

इन विशेष ट्रेनों में के लिए विशेष किराये पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट  www.irctc.co.in पर की जा सकती है. 

ट्रेन संख्या 01013, 01015, 01011, 01419 और 04726 के लिए बुकिंग खुली है. 

ट्रेन संख्या 01103, 01101, 03426 और 06520 के लिए बुकिंग 10 मार्च 2025 को शुरू होगी. 

ट्रेन संख्या 01017/01018 (अनारक्षित मेमू स्पेशल) के लिए सामान्य किराए पर टिकट यूटीएस के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. 

इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं  या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें.