'कैंसर की दवाएं, नमकीन, हेलीकॉप्टर यात्रा...', ये उत्पाद हुए सस्ते, GST काउंसिल की बैठक में लगी मुहर

 मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कई उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स घटाने को लेकर फैसला लिया गया.

@MumbaichaDon
India Daily Live

GST Council Meeting: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कई उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स घटाने को लेकर फैसला लिया गया. वित्त मंत्री ने कहा कि घटी हुई दरें आगे से लागू होंगी. क्या हुआ सस्ता आइए देखें पूरी लिस्ट...

1. कैंसर की दवाएं:  ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवालुमैब जैसी कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

5. कार और मोटरसाइकिल सीट: कार और मोटरसाइकिल की सीटों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है. बढ़ी हुई दरें आने वाले समय में लागू होंगी.