GST Council Meeting: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कई उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स घटाने को लेकर फैसला लिया गया. वित्त मंत्री ने कहा कि घटी हुई दरें आगे से लागू होंगी. क्या हुआ सस्ता आइए देखें पूरी लिस्ट...
1. कैंसर की दवाएं: ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवालुमैब जैसी कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.
GST rates on cancer drugs are being brought down. It is being reduced from 12% to 5% in order to further reduce the cost of cancer treatment.
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 9, 2024
- Smt @nsitharaman post 54th GST Council Meeting in New Delhi. pic.twitter.com/R4chu7QLH1
2. नमकीन और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ: नमकीन और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं बिना तली और बिना पके हुए स्नैक्स पर 5 प्रतिशत जीएसटी जारी रहेगा.
3. हेलीकॉप्टर यात्रा: धार्मिक यात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं पर जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इस पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था.
4. रिसर्च फंड: उच्च शिक्षण संस्थानों और रिसर्च सेंटर्स को रिसर्च के लिए दी जाने वाली फंडिंग अब कर मुक्त होगी. हालांकि यह सुविधा केवल उन विश्वविद्यालयों और रिसर्च सेंटरों के लिए होगी जो राज्य और केंद्र सरकार के कानून के हिसाब से स्थापित की गई हैं.
The GST Council has today decided that the funds given for research and development to Central and State Government universities and those who have obtained Income Tax Exemption would be exempted from GST.
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 9, 2024
- Smt @nsitharaman post 54th #GST Council Meeting in New Delhi. pic.twitter.com/lwzgATj4S6
5. कार और मोटरसाइकिल सीट: कार और मोटरसाइकिल की सीटों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है. बढ़ी हुई दरें आने वाले समय में लागू होंगी.