Government Income: फरवरी महीने में सरकार की मोटी कमाई हुई है. ये कमाई जीएसटी के जरिए हुई है. पिछले फरवरी के मुकाबले इस फरवरी में जीएसटी कलेक्शन में 12.5 फीसदी का उछाल आया है. ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 मार्च को दी है.
फरवरी 2024 में भारत सरकार को जीएसटी कलेक्शन के रूप में 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. जनवरी के मुकाबले यह 3.3 फीसदी कम रहा है. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख रुपये रहा था.
पिछले 12 महीनों में जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. अगर 2023-24 के औसत जीएसटी कलेक्शन की बात करे तो यह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है.
साल दर साल मासिक जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है. साल 2017-18 में प्रति माह औसत जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये रहा था. 2020-21 में यह आंकड़ा 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. और वर्तमान में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.67 लाख करोड़ रुपये है.
वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि चालू वित्त वर्ष में फरवरी 2024 तक 18.40 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो चुका है जो पिछले वित्त वर्ष से 11.7 फीसदी ज्यादा रहा है.
2023-24 के पहले 11 महीने में 16.36 लाख करोड़ रपये का जीएसटी कलेक्शन हो चुका है. दो पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी अधिक रहा.
फरवरी महीने में केंद्र का जीएसटी कलेक्शन 31,785 करोड़ तो राज्य जीएसटी 39,615 करोड़ रहा. इंटीग्रेटेड जीएसटी 84, 098 करोड़ रहा.
सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी में से 41,856 करोड़ रुपये सेंट्रल जीएसटी और 35,953 करोड़ स्टेट जीएसटी का सेटलमेंट कर दिया है.