Google Chrome: हाल ही साइबर अलर्ट को ध्यान में रखते हुए भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (Indian Computer Emergency Response Team) ने गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए हाई रिस्क वाली चेतावनी जारी की थी. इस वार्निंग में विंडोज, मैकबुक और Linux यूजर्स को गूगल क्रोम के 119.0.6045.123 और इससे पहले वाले वर्जन को इस्तेमाल करने से मना किया गया है. इसका इस्तेमाल आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है.
CERT-In ने कहा गूगल क्रोम के 119.0.6045.123 और इससे पहले वाले वर्जन में ऐसा बाग है जिसकी मदद से हैकर्स आपका सिस्टम हैक करके उसे रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं.
हैकर्स आपके सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे करके वो आपको मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
CERT-In की ओर से कहा गया है तत्काल प्रभाव से गूगल क्रोम का लेटेस्ट वर्जन को ही इंस्टॉल करके इस्तेमाल करें. अन्यथा हैकर्स आपकी लोकेशन, ब्राउजर हिस्ट्री, ऑटोफिल पासवर्ड, और बैंकिंग डिटेल सब कुछ हासिल कर सकते हैं.
गूगल की ओर से इस नोटिस का पहले ही जवाब दे दिया गया है. साथ ही साथ क्रोम ने इसे लेकर नया अपडेट भी जारी कर दिया है. अगर आप अपने सिस्टम पर क्रोम को अपडेट करना चाह रहे हैं तो ऊपर दाएं ओर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. इसके बाद गूगल क्रोम पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां क्रोम अपडेट करके इसे रीलॉन्च कर सकते हैं. रीलॉन्च करते ही आपका क्रोम ब्राउजर अपडेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- फोन बिक्री के मामले में Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिक गए इस फोन के 30 लाख यूनिट