menu-icon
India Daily

अब पीएम किसान योजना में नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस योजना के तहत देश के छोटे किसानों को 2-2 हजार की तीन किस्तों में साल में कुल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकॉग्निशन और आधार आइडेंटिफिकेशन बेस्ड ईकेवाई की शुरुआत की है. कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी.

किसानों के लिए शुरू किया गया नया ई-केवाईसी सिस्टम

मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी होने के बाद एक नया ईकेवाईसी सिस्टम शुरू किया गया है, जिसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसे मोबाइल ऐप के जरिए पूरा किया जा सकता है. पीएम किसान योजना की अब तक 15 किस्त जारी दी जा चुकी हैं. योजना के तहत अंतिम किस्त पिछले महीने जारी की गई थी. योजना की अगली किस्त अगले साल की शुरुआत में ही जारी हो सकती है.

क्या है पीएम किसान योजना

योजना के तहत देश के छोटे किसानों को 2-2 हजार की तीन किस्तों में साल में कुल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. स्कीम के तहत अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.60 लाख करोड़ से अधिक की मदद दी जा चुकी है.

फर्जीवाड़े के कई मामले आए सामने 

इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी लेकिन बाद में इसमें फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए. फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए. इसी कड़ी में जून में सरकार ने पीएम किसान के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से किसान आसानी से घर बैठे फेस स्कैन कर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप किसानों को इस योजना और पीएम किसान खातों के संबंध में पूरी जानकारी देता है. ऐप में नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल का उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़े औ ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं.