SSC GD Constable: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से बड़ी भर्ती आई है. आयोग की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए 24 नवंबर से फॉर्म भरे जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 75768 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती प्रक्रिया के तहत देश की रक्षा के लिए तैनात सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एनआईए, एसएसफ, असम राइफल्स आदि विभागों में जीडी कॉन्सटेबल मिलेंगे.
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल द्वारा होने वाले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 24 नवंबर से अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. वहीं इस फॉर्म के आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 है.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 23 साल के बीच ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी. इस फार्म के आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना है. हालांकि आरक्षित श्रेणी और महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं जमा करनी है.
एसएससी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में कराया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का आयोग की ओर से फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. इसके बाद मेडिकल और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी. चयनित अभ्यर्थियों को बीएसएस, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के तहत पोस्टिंग मिलेगी.