Budget 2024: बजट में पीएम किसान सम्मान निधि पर फोकस, किसानों को 6000 नहीं इतने हजार मिलेंगे, जानें कारण
Budget 2024: सरकार किसानों के हित में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़े बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं कि सरकार पीएम किसान योजना को लेकर क्या-क्या एलान कर सकती है.
Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 1 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. ये पूरे वित्त वर्ष का बजट नहीं होगा. दरअसल, कुछ ही महीनों में देश में लोकसभा का चुनाव है. जिस साल देश में लोकसभा चुनाव होता है उस साल 2 बार बजट पेश होता है. एक बजट पुरानी सरकार जो सत्ता में होती है वो अंतरिम बजट पेश करती है. दूसरा बजट नई सरकार पेश करती है जो चुनाव जीतने के बाद बनती है. इस बार अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. उन्हीं में से एक एलान पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भी किया जा सकता है. सरकार किसानों के हित में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़े बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं कि सरकार पीएम किसान योजना को लेकर क्या-क्या एलान कर सकती है.
5 साल पहले शुरू हुई थी योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल छोटे गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये राशि तीन किस्तों में दी जाती है, जो सीधे किसानों के खाते में जाती है. जानकारों का कहना है कि इस योजना के शुरुआत के बाद से कृषि बजट का 50 फीसदी हिस्सा इसी योजना पर खर्च हुआ है. इस योजना को शुरू हुए 5 साल हो गए हैं. पहले साल सरकार ने इसके लिए 75,000 करोड़ रुपये का एलान किया था.
6 हजार से बढ़कर इतनी हो सकती है किसान सम्मान निधि की राशि
एक्सपर्ट्स की मानें तो सरकार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बजट बढ़ा सकती है. अभी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. अब इस राशि को बढ़ाकर 8000-9000 रुपये किया जा सकता है. अगर राशि बढ़ाई गई तो जीडीपी पर 0.1 फीसदी का असर पड़ेगा.
इसलिए बढ़ेगी किसान सम्मान निधि की राशि
एक्सपर्ट्स ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि योजना शुरू हुए पांच साल हो गए और पांच सालों में महंगाई बढ़ी है. महंगाई को देखते हुए मोदी सरकार इस योजना की राशि में इजाफा कर सकती है.