Share Market: शेयर बाजार में आज चीनी बनाने वाली कंपनियों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इसका कारण है कि सरकार ने गन्ने से इथेनॉल बनाने पर पाबंदी हटा ली है. यानी गन्ने के सीरप से अब इथेनॉल बनाई जा सकती है. इस खबर का असर शेयर बाजार में साफ दिखा है. चीनी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तो तेजी आई ही साथी ही साथ आज शेयर बाजा भी गुलाची मार रहा है. इस खबर को लिखे जाने तक सेंसेक्स 266.76 अंक चढ़कर 82401.37 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी फिफ्टी 85 अंक बढ़कर 25236 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई भी बनाया. सेंसेक्स ने 82637 के स्तर को टच किया तो निफ्टी ने 24257 के स्तर को छूकर नया ऑल टाइम हाई बनाया. आज बाजार में तूफानी तेजी दिख रही है. इसका असर कई शेयरों पर देखा जा सकता है.
केंद्र सरकार ने चीनी मीलों को के रस, सीरा, बी-हैवी मोलेसेस और सी-हैवी मोलेसेस से इथेनॉल बनाने की मंजूरी दी. इसके साथ ही भारतीय खाद्य निगम के स्टॉक से 23 लाख टन चावल से इथेनॉल उत्पादन करने की मंजूरी भी दी गई है.
सुगर बनाने वाली इन कंपनियों में तेजी
गन्ने के सीरप से इथेनॉल बनाने की मंजूरी मिलते ही बलरामपुर चीनी मील्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इस खबर को लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 4.61 फीसदी ऊपर चढ़कर 605.5 के स्तर पर ट्रेड कर रहे है.
धामपुर सुगर मिल्स के शेयर खबर लिखे जाने तक 7.63 फीसदी तक चढ़क 225.09 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 8.20 फीसदी चढ़कर 477.80 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
अवध सुगर एंड एनर्जी के शेयर 6.44 फीसदी चढ़कर 752.40 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. रेणुका सुगर के शेयरों मे भी 6.52 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस समय कंपनी के शेय 50.53 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर ले लें.