Business News: भारतीय शेयर में भले ही आज मुनाफा वसूली देखने को मिली हो लेकिन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर आज करीब साढ़े तीन प्रतिशत (3.68%) उछल गया. BEL के शेयरों में यह तेजी कंपनी द्वारा जारी किए गए दमदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली. सोमवार को कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने इस तिमाही में 46.1 प्रतिशत यानी 777 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जबकि कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 531 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
4,199 करोड़ पर पहुंच पहुंचा राजस्व
41 प्रतिशत बढ़ा EBITDA
इस सरकारी कंपनी के ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) में 41 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी का EBITDA 937 करोड़ रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 665 करोड़ रुपए था. कंपनी के EBITDA मार्जिन में 22.3 प्रतिशत का सुधार देखने को मिला है जो पिछले साल की समान अवधि से 19 प्रतिशत अधिक है.
दमदार रिजल्ट के बाद मची शेयरों को खरीदने की होड़
BEL के दमदार नतीजों के बाद निवेशकों में इस शेयर को खरीदने की होड़ लग गई और इंट्राडे में बीईएल का शेयर 5 प्रतिशत तक उछल गया, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य बढ़कर 2.40 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.
इस साल अब तक 73.72% का रिटर्न
बीईएल के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 911.01% का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में 145.83% और इस साल अब तक यह शेयर 73.72% का रिटर्न दे चुका है.
क्या करती है कंपनी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक सरकारी नवरत्न कंपनी है जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है. यह कंपनी सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और सिस्टम बनाती है।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें