menu-icon
India Daily

Gmail का वर्षों पुराना ये फीचर जल्द हो जाएगा बंद, इसके बारे में Google ने क्या कहा जानिए

Gmail Feautures: Google ने यूजर्स को भेजी गई अपनी ई-मेल में बताया है कि वह सालों पुराने Gmail के HTML फीचर को डिसेबल कर देगा. जीमेल का यह फीडर लो इंटरनेट स्पीड में जीमेल एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता था.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Gmail का वर्षों पुराना ये फीचर जल्द हो जाएगा बंद, इसके बारे में Google ने क्या कहा जानिए

Gmail Feautures: सर्च इंजन Google अपनी मेलिंग सर्विस Gmail से 10 साल पुराना फीचर बंद करने का निर्णय लिया है.  Gmail का यह फीचर यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड के दौरान जीमेल को बेसिक HTML के साथ काम करने की सुविधा देता है.  Google ने अपने सपोर्ट पेज में इस बारे में जानकारी दी है. गूगल ने कहा कि डेडलाइन के खत्म होने के बाद आपका Gmail ऑटोमैटिक स्टैंडर्ड व्यू मोड में चला जाएगा.


यूजर्स को मेल के जरिए दी जानकारी

Google की ओर से यूजर्स को सेंड किए गए मेल में कहा गया है कि जनवरी 2024 से डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब से Gmail Basic HTML  व्यू को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.  कंपनी ने इसी मेल में कहा कि दस साल पुराने जीमेल के इस फीचर में जीमेल के सभी फीचर्स सपोर्ट नहीं करते हैं. इस कारण इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है.

जनवरी 2024 तक की ही एक्सेस

Gmail  के डॉक्यूमेंट में ये भी कहा गया है कि वह इस फीचर को शटडाउन किया जा रहा है. यूजर्स बेसिक एचटीएमएल व्यू जनवरी 2024 तक ही एक्सेस कर पायेंगे. इसके बाद Gmail ऑटोमैटिक ही स्टैंडर्ड व्यू में दिखने लगेगा. जीमेल पर जब यूजर HTML वर्जन को एक्सेस करते हैं तब उन्हें गूगल की ओर से एक मैसेज दिखाई देता है. इसमें लिखा रहता है कि यह फीचर स्लो कनेक्शन और सही ब्राउजर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

 

Gmail के HTML में नहीं मिलते हैं ये फीचर

जीमेल के  HTML फीचर में यूजर को कई फीचर का लाभ नहीं मिलता है. जैसे चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, मेल फॉर्मेटिंग, की-बोर्ड शॉर्टकल. गूगल का यह फीचर कम इंटरनेट स्पीड के दौरान बड़ा काम आता था. लो इंटरनेट स्पीड में ई-मेल एक्सेस के लिए दूसरे मोड देने के बारे में गूगल ने कुछ नहीं कहा है.

 

यह भी पढ़ेंः Aadhaar card: सावधान! कहीं कोई दूसरा तो नहीं कर रहा है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल, ऐसे लगाएं पता