Google Search Safety Tips: हमें किसी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो हम गूगल पर तुरंत सर्च कर लेते हैं। यहां से हमें हमारे हर सवाल का जवाब मिल जाता है। इस मामले में गूगल बेहद ही मददगार साबित होता है। हालांकि, गूगल पर हर बार आपकी समस्या का निदान हो, यह जरूरी नहीं। कई बार आप मुश्किल में भी फंस सकते हैं। आंखें बंद कर गूगल सर्च रिजल्ट पर भरोसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यह हमारा नहीं बल्कि खुद सरकार के अधीन काम करने वाली एजेंसी साइबर दोस्त का कहना है।
गूगल सर्च करते समय किन बातों का रखें ख्याल:
साइबर दोस्त ने हाल ही में X पर एक पोस्ट किया है जिसमें 5 अहम बातें बताई गई हैं जो गूगल सर्च के दौरान हमें ध्यान रखनी है।
गूगल सर्च करते समय ये Tips जरूर फॉलो करें और कोई टिप्स अगर आपके ध्यान में हो तो कमेंट करें !#CyberSafeIndia #I4C #MHA #Dial1930 #CyberSecurity #cyb@GoogleIndia #searchengine #CustomerService pic.twitter.com/vgUpk4zXDh
— Cyber Dost (@Cyberdost) November 28, 2023
अगर आप गूगल पर कुछ सर्च कर रहे हैं तो आपके सामने जो भी रिजल्ट आएंगे उनमें Sponsored पोस्ट पर क्लिक न करें। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें धोखाधड़ी की संभावना ज्यादा रहती है।
गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च नहीं करना चाहिए। हैकर्स इस पर ताक लगाए बैठे होते हैं। यह यूजर्स को कई बार गलत नंबर दे देते हैं और फिर यूजर्स उनके जाल में फंस जाते हैं। बता दें कि कस्टमर केयर का नंबर कंपनी की वेबसाइट से ही लें।
अगर आपने कुछ सर्च किया है और आपके सामने कोई ऐसा लिंक आया है जिसमें https नहीं लिखा है तो इस तरह की वेबसाइट को ओपन न करें। इस तरह की वेबसाइट आपको फ्रॉड की तरफ ले जा सकती हैं।
अगर आप कुछ सर्च कर रहे हैं तो उसकी जानकारी के लिए आपको एक नहीं बल्कि कई रिजल्ट चेक करने होंगे। केवल एक ही वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर भरोसा न करें।
हमेशा अपने गूगल अकाउंट की सर्च हिस्ट्री को चेक करें। अगर आपका अकाउंट इस्तेमाल कर कोई और गूगल सर्च कर रहा होगा तो आपको उसका पता चल जाएगा।