Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

स्पीड के चलते नहीं होगा गाड़ी का चालान, Google Maps का यह फीचर आएगा बेहद काम

अगर आप गाड़ी चलाते चलाते स्पीड पर कंट्रोल रखना भूल जाते हैं तो गूगल मैप्स का यह फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है। चलिए जानते हैं स्पीडोमीटर के बारे में।

सड़क पर गाड़ी चलाते समय स्पीड को लेकर काफी सतर्क रहना पड़ता है। कई बार स्पीड ज्यादा हो जाती है और सड़क पर लगे कैमरा में हमारी गाड़ी की स्पीड कैप्चर हो जाती है जिससे चालान बन जाता है। यह ज्यादातर तब होता है जब सड़क खाली होती है और लोगों को स्पीड का अंदाजा ही नहीं रहता है। इससे निपटने के लिए गूगल मैप्स ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए आप आसानी से स्पीड चालान से बच सकते हैं। 

गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर फीचर: 

Google Maps का यह नया फीचर रियल-टाइम स्पीड लिमिट से आने वाले चालान से बचने में मदद करता है। इसमें रियल-टाइम स्पीड लिमिट दिखाई जाती है। इस फीचर का नाम स्पीडोमीटर है। यह सड़क की रियल-टाइम स्पीड लिमिट दिखाता है। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड फोन्स में ही उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि इस फीचर को इनेबल कैसे किया जाए।

Google Maps में Speedometer को कैसे इनेबल करें: 

  • सबसे पहले अपनी एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Maps ओपन करें। 

  • फिर टॉप राइट कॉर्नर में प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। 

  • इसके बाद कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे इनमें से सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। 

  • फिर Navigation settings पर जाएं और Driving Options पर क्लिक करें। 

  • यहां आपको speedometer का विकल्प मिलेगा। इसका टॉगल ऑन कर दें। इससे आपको स्पीड की रियल टाइम अपडेट मिलने लग जाएंगी। 

  • एक बार स्पीडोमीटर इनेबल होने के बाद जब आप गूगल मैप्स में रास्ता देख रहे होंगे तो आपकी GPS स्पीड दिखाई देगी। 

  • अगर आप स्पीड लिमिट से ज्यादा पर गाड़ी चला रहे होंगे तो आपको इसका अलर्ट भी मिलेगा। यह अलर्ट कलर चेंज होकर मिलेगा। 

Speedometer कैसे करता है काम: 
गूगल मैप्स पर यह कमाल का फीचर एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर काम करता है। यह स्ट्रीट व्यू इमेज्री और थर्ड पार्टी इमेज्री की मदद लेता है। इस एआई मॉडल को दुनियाभर के साइन्स को पहचानने के लिए ट्रेन किया गया है। अगर स्पीड लिमिट का साइन अलग दिखता है तो भी यह फीचर उसे पहचान लेगा।