सावधान! कभी भी डिलीट हो सकता है आपका Gmail अकाउंट, समय रहते कर लीजिए ये जरूरी काम

Google Account: गूगल की पॉलिसी के अनुसार वो जल्द ही कई सारे इनएक्टिव अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने वाले हैं.

नई दिल्ली: गूगल ने अपने यूजर्स को नई पॉलिसी से जुड़ा अपडेट भेजा है. नई पॉलिसी के अनुसार 1 दिसंबर से इनएक्टिव अकाउंट्स पर कार्यवाई शुरू की जाएगी. इसका मतलब यह भी है कि पिछले 2 सालों में जिसने भी अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, कंपनी उस अकाउंट को डिलीट कर देगी. गूगल ने शनिवार से ही इस पॉलिसी को लागू कर दिया है, जिसके बारे में यूजर्स को उनके मेल पर बताया जा रहा है.

पॉलिसी में क्या है?
गूगल कंपनी ने अपने पॉलिसी रिलेटेड मेल में इस बात की जानकारी भी दी है कि अगर किसी अकाउंट को डिलीट किया गया तो आप उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं. आप उस मेल आईडी से कोई नया अकाउंट भी नहीं बना पाएंगे. यूं तो कंपनी बार-बार इनएक्टिव अकाउंट पर मेल भेजकर उन्हें सतर्क कर रही है, बावजूद इसके अगर कोई ध्यान नहीं देता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

ये काम करना है जरूरी 
अगर आपने पिछले दो सालों से अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका अकाउंट भी डिलीट हो सकता है. ऐसे में आपको ये जरूरी काम करने हैं- 


1. ईमेल पढ़ना और भेजना
2. यूट्यूब पर वीडियोज देखना 
3. फोटोज शेयर करना
4. प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना
5. गूगल सर्च का इस्तेमाल करना 
6. वेबसाइट्स पर लॉग इन करना 
7. गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना 
8. सोशल मीडिया पर लॉग इन करना