menu-icon
India Daily

भारत को लेकर गोल्डमैन सैक्स की भविष्यवाणी होगी पूरी! भारत कब बनेगा पहली बड़ी अर्थव्यवस्था?

भारत को लेकर गोल्डमैन सैक्स के रिसर्च में बताया गया है कि भारत 2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
भारत को लेकर गोल्डमैन सैक्स की भविष्यवाणी होगी पूरी! भारत कब बनेगा पहली बड़ी अर्थव्यवस्था?

नई दिल्ली:  1.4 बिलियन की आबादी के साथ भारत जहां दुनिया की सभी बड़ी आबादी वाला देश हो गया है. वहीं आज के समय में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर पहुंच गई है. इस उपलब्धि को भारत ने यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है.

भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था


गोल्डमैन सैक्स के रिसर्च ने भारत को लेकर जानकारी साझा की है कि यह वैश्विक स्तर पर इस बात को स्वीकार किया गया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. भारत के बढ़ते अर्थव्यवस्था को लेकर 25 फरवरी को पुणे के एशिया आर्थिक वार्ता को संबोधित करते हुए भारत के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था जिस प्रकार से आगे बढ़ रही है, इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले चार से पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. इसका मतलब यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी. गोल्डमैन सैक्स की रिसर्च को जानकारी के अनुसार केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दिया जा रहा है.

2047 तक 35-40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होनी की संभावना


इसी वार्ता में बोलते हुए गोयल ने कहा कि जिस तरह से भारत बढ़ रहा है. इसको देख कर यह मेरा मानना है कि 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 35-40 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच जाएगी. 
 

इसे भी पढ़ें- सप्ताह में 3 बार अपनाएं ये ट्रिक...बढ़ जाएगी आपके स्मार्टफोन की लाइफ