menu-icon
India Daily

Vietjet Ticket Sale: होली पर विदेश जाने का सुनहरा मौका, Vietjet दे रहा है मात्र 11 रुपये में हवाई टिकट!

वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट ने होली के अवसर पर भारतीय यात्रियों के लिए विशेष सेल की पेशकश की है. इस सेल में टिकटों की कीमत मात्र 11 रुपये से शुरू हो रही है, जो 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Vietjet Ticket Sale
Courtesy: Social Media

Vietjet Offer: विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं लेकिन महंगे हवाई टिकट आपकी प्लानिंग में बाधा बन रहे हैं? तो अब चिंता छोड़िए, क्योंकि वियतनाम की लोकप्रिय एयरलाइन Vietjet ने भारतीय यात्रियों के लिए होली स्पेशल सेल का ऐलान किया है. इस शानदार ऑफर के तहत वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया मात्र 11 रुपये से शुरू हो रहा है. हालांकि, यात्रियों को टैक्स और अन्य हवाई अड्डा शुल्क अतिरिक्त देना होगा.

ऑफर की डिटेल, कब और कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

आपको बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है, जिसका फायदा केवल 28 फरवरी 2025 तक ही उठाया जा सकता है. टिकट बुकिंग के बाद यात्री 10 मार्च से 30 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं. यह ऑफर भारत से वियतनाम के सभी रूट्स पर लागू होगा.

किन शहरों से मिलेगी फ्लाइट सुविधा?

Vietjet एयरलाइन के इस ऑफर के तहत भारतीय यात्री निम्नलिखित शहरों से वियतनाम की यात्रा कर सकते हैं:-

  • नई दिल्ली
  • मुंबई
  • अहमदाबाद
  • कोच्चि
  • हैदराबाद
  • बेंगलुरु

इन शहरों से यात्री हनोई, हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City) और दा नांग (Da Nang) के लिए सीधी फ्लाइट पकड़ सकते हैं. टिकट बुकिंग Vietjet की आधिकारिक वेबसाइट (www.vietjetair.com) या Vietjet एयर मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है.

भारत-वियतनाम के बीच 10 रूट्स पर होंगी उड़ानें

बता दें कि Vietjet एयरलाइन भारत और वियतनाम के बीच सबसे अधिक उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइन बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है. मार्च 2025 से एयरलाइन दो नई सीधी उड़ानें शुरू कर रही है, जो बेंगलुरु और हैदराबाद को हो ची मिन्ह सिटी से जोड़ेंगी.

इस विस्तार के बाद भारत-वियतनाम के बीच कुल 10 रूट्स पर Vietjet की फ्लाइट उपलब्ध होगी. हर हफ्ते 78 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक यात्रा विकल्प मिलेंगे.

होली पर मिलेगा खास अनुभव, मनोरंजन और सरप्राइज ऑफर्स

होली के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए Vietjet यात्रियों को अनोखा अनुभव देने जा रहा है. एयरलाइन फ्लाइट के दौरान:-

  • खास मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
  • यात्रियों को आकर्षक फेस्टिव गिफ्ट्स दिए जाएंगे.
  • 10,000 मीटर की ऊंचाई पर सरप्राइज ऑफर्स भी पेश किए जाएंगे.

इसके अलावा, जो यात्री लक्जरी और प्रीमियम अनुभव चाहते हैं, उनके लिए Vietjet की SkyBoss और बिजनेस क्लास सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जो एक बेहतरीन यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी.

अगर आप लंबे समय से विदेश यात्रा का सपना देख रहे थे, तो Vietjet का यह 11 रुपये वाला ऑफर आपके लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. कम कीमत में बेहतरीन हवाई सेवा और होली का खास उत्सव, यह ऑफर आपको शानदार यात्रा अनुभव देने के लिए तैयार है, तो देर न करें और 28 फरवरी 2025 से पहले अपनी टिकट बुक करें!