menu-icon
India Daily

GOLD SILVER PRICE: आज फिर महंगा हुआ सोना? सस्ती हुई चांदी

GOLD SILVER PRICE: इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने के दामों में 0.98 फीसदी की बढ़ोतरी भले हुई है लेकिन भारत में इसका प्रभाव नहीं दिखा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
GOLD SILVER PRICE: आज फिर महंगा हुआ सोना? सस्ती हुई चांदी

GOLD SILVER PRICE: अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है. आने वाले कुछ दिनों में दीपावली का पर्व है. ऐसे में सराफा बाजार में उतार-चढ़ाव दिखना लाजमी है. बीते कल पीली धातु महंगी हुई थी. सोने और चांदी के दाम बीते कई दिनों से लगातार महंगे हो रहे थे. आज यानी 28 अक्टूबर की बात करें तो इनके दामों में स्थिरता बनी  हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने के दामों में 0.98 फीसदी की बढ़ोतरी भले हुई है लेकिन इसका प्रभाव भारत में नहीं दिखा है. भारत में बीते कल यानी 27 अक्टूबर को जितनी कीमत में सोना-चांदी बिक रहे थे आज भी उसी कीमत में बिक रहे हैं.


आज कितने में बिक रहा है सोना


भारत में आज यानी 28 अक्टूबर को 22 कैरेट 100 ग्राम सोना 5,68,000 रुपए में बिक रहा है. बीते कल भी इसकी कीमत 5,68,000 रुपए ही थी. वहीं, 10 ग्राम की कीमत 56,800 रुपए है. अगर 24 ग्राम 10 ग्राम सोने की बात करे तो यह आज (28 अक्टूबर) को 61,860 रुपए में बिक रहा है. 27 अक्टूबर को भी 24 कैरेट 10 ग्राम सोना इतने में ही बिक रहा था. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड रेट में थोड़ी बहुत गिरावट देखी गई है. 18 कैरेट 100 ग्राम सोना 30 रुपए सस्ता हुआ है. आज इसकी कीमत 4,64,700 रुपए है. 27 अक्टूबर को 18 कैरेट 100 ग्राम सोना 4,64,730 रुपए में बिक रहा था.
 

कितने में बिक रही है चांदी


अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज चांदी की कीमतों में 1.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारत में भी इसका असर देखने को मिला है. आज इंडिया में चांदी के दामों में 500 रुपए की गिरावट देखी गई है. 1 किलो चांदी 28 अक्टूबर को 74,600 रुपए में बिक रही है. बीते कल इसकी कीमत 75,100 रुपए थी.

भारत के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम अलग-अलग है. चेन्नई में 1 किलो चांदी 77.500 रुपए किलो बिक रही है. आर्थिक राजधानी मुंबई  में एक किलो चांदी 74,600 रुपए में बिक रही है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो 74,600 रुपए प्रति किलो चांदी बिक रही है.  

यह भी पढ़ें -  मिनटों में बदल सकते हैं बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, ये है तरीका