Gold Silver Price Today: कितनी है सोने-चांदी की कीमत? जानें आज का ताजा भाव

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना के 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 87 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. नोएडा में आज 23 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 67 हजार रुपये है.

India Daily Live

सोना-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव होते रहते हैं. निवेश के मामले में भी घर की महिलाओं के लिए एक पहला ऑप्शन सोने के आभूषण की ओर होता है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. पिछले दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसका कारण त्योहारी सीजन हो सकता है. 

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना के 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 87 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. नोएडा में आज 23 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 67 हजार रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 7,928 रूपये बढ़ चुका है. 1 जनवरी को सोना 63,352 रूपये पर था, जो अब 71,280 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी के दाम 73,395 रूपये से बढ़कर 81,038 रूपये पर पहुंच गए हैं. 

हॉलमार्क सोना हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का विश्वसनीय सोना होता, इसे आप खरीदने के बाद जब उसे बेचना चाहेंगे, उस सोने की कीमत उतनी ही होगी. यह प्रमाण के तौर पर रहता है, वहीं कैरेट वाले सोने की कीमत इस्तेमाल के साथ कम होती चली जाती है और ऐसे में इस तरह के सोने का मेकिंग चार्ज नया सोना कितना महंगा हो जाता है. तो इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए हॉलमार्क सोना ही खरीदें.

राज्य    Gold Rate (22K)    
दिल्ली      67,360
मुंबई        67,210     
कोलकाता    67,210     
चेन्नई         67,210