menu-icon
India Daily

Gold Rate Today: प्रति 10 ग्राम 74 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानें सिल्वर का क्या है भाव?

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी शनिवार को मामूली बदलाव आया है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 73,920 रुपये है, जबकि 1 किलो चांदी की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 87,900 रुपये है. सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gold Rate Today
Courtesy: social media

Gold Rate Today: देश में गोल्ड और सिल्वर के रेट में पिछले 24 घंटे में कमी आई है. दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 6 हजार 719 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत प्रतिग्राम 7 हजार 329 रुपये है. कल यानी शुक्रवार के मुकाबले गोल्ड की कीमत में मामूली गिरावट आई है. वहीं, सिल्वर की कीमत में भी मामूली गिरावट आई. दिल्ली में प्रति एक ग्राम सिल्वर की कीमत 87 रुपये 90 पैसा है, जो एक दिन पहले 88 रुपये प्रति ग्राम था.

दिल्ली में सोने की कीमत में साल की शुरुआत से ही कुछ तेज़ी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि साल की शुरुआत में इक्विटी बाज़ारों में गिरावट आई थी, जिसके कारण निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली संपत्ति में निवेश करना शुरू कर दिया था. पिछले कुछ सालों में ये कीमती धातु शायद लोगों की पहली पसंद न रही हो, क्योंकि कीमतें सीमित दायरे में रही हैं. साल की शुरुआत में इक्विटी कीमतों में गिरावट के कारण निवेश के तौर पर सोने की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ा. 

आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम (INR)

ग्राम आज कल
1 6,719 6,720
8 53,752 53,760
10 67,190 67,200
100 6,71,900 6,72,200

दिल्ली में आज चांदी का भाव प्रति ग्राम 87 रुपये 90 पैसा है. इस लिहाज से प्रति किलोग्राम चांदी का भाव 87 हजार 900 रुपये पहुंच गया है. मिडिल क्लास और गरीब तबके के लोगों के लिए चांदी हमेशा से ही एक अच्छा निवेश माना जाता रहा है. चांदी में इन्वेस्ट करने वाले इससे बनी ज्वैलरी, इससे बने बर्तन और सिक्के खरीदते हैं.

आज दिल्ली में प्रति ग्राम और किलोग्राम चांदी की कीमत (INR)

ग्राम आज कल
1 87.90 88
8 703.20 704
10 879 880
100 8,790 8,800
1000 87,900 88,000

एक दिन पहले दिल्ली में क्या था गोल्ड और सिल्वर का रेट?

दिल्ली में एक दिन पहले 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 74233.0 रुपये थी, जबकि 1 किलो चांदी दिल्ली में 85160.0 रुपये प्रति किलोग्राम था. सोने और चांदी के भाव में एक दिन पहले यानी शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई थी. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 893.0 की बढ़त के साथ 7423.3 प्रति ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 819.0 की बढ़त के साथ 6799.8 प्रति ग्राम था. वहीं, चांदी का भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ  85 हजार 160 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचा था.