Gold Rate Today: प्रति 10 ग्राम 74 हजार के पार पहुंचा सोना, जानें सिल्वर का क्या है भाव?

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी रविवार को मामूली बदलाव आया है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 74,090 रुपये है, जबकि 1 किलो चांदी की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 87,000 रुपये है. सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है.

इंडिया डेली
India Daily Live

Gold Rate Today: देश में गोल्ड के रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 900 रुपये की कमी आई है. दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 7 हजार 304 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत प्रतिग्राम 6 हजार 695 रुपये है. कल यानी शनिवार के मुकाबले गोल्ड की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं, सिल्वर की कीमत में भी आज गिरावट आई. दिल्ली में प्रति एक ग्राम सिल्वर की कीमत 87 रुपये है, जो एक दिन पहले 87 रुपये 90 पैसा प्रति ग्राम था.

दिल्ली में सोने की कीमत में साल की शुरुआत से ही कुछ तेज़ी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि साल की शुरुआत में इक्विटी बाज़ारों में गिरावट आई थी, जिसके कारण निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली संपत्ति में निवेश करना शुरू कर दिया था. पिछले कुछ सालों में ये कीमती धातु शायद लोगों की पहली पसंद न रही हो, क्योंकि कीमतें सीमित दायरे में रही हैं. साल की शुरुआत में इक्विटी कीमतों में गिरावट के कारण निवेश के तौर पर सोने की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ा. 

आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम (INR)

ग्राम आज कल
1 6,695 6,719
8 56,560 53,752
10 66,950 67,190
100 6,69,500 6,71,900

दिल्ली में आज चांदी का भाव प्रति ग्राम 87 रुपये है. इस लिहाज से प्रति किलोग्राम चांदी का भाव 87 हजार रुपये पहुंच गया है. मिडिल क्लास और गरीब तबके के लोगों के लिए चांदी हमेशा से ही एक अच्छा निवेश माना जाता रहा है. चांदी में इन्वेस्ट करने वाले इससे बनी ज्वैलरी, इससे बने बर्तन और सिक्के खरीदते हैं.

आज दिल्ली में प्रति ग्राम और किलोग्राम चांदी की कीमत (INR)

ग्राम आज कल
1 87 87.90
8 696 703.20
10 870 879
100 8,700 8,790
1000 87,000 87,900

एक दिन पहले दिल्ली में क्या था गोल्ड और सिल्वर का रेट?

दिल्ली में एक दिन पहले 24 कैरेट सोने की प्रति ग्राम की कीमत 7 हजार 329 रुपये थी, जबकि 1 किलो चांदी दिल्ली में 87 हजार 900 रुपये प्रति किलोग्राम था. सोने और चांदी के भाव में एक दिन पहले यानी शनिवार को कमी आई थी. 22 कैरेट सोने के भाव में प्रति ग्राम 14 रुपये की कमी आई है. एक दिन पहले 6 हजार 719 रुपये प्रति ग्राम वाला 22 कैरेट का सोना आज प्रति ग्राम 6 हजार 695 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी के भाव में 900 रुपये की कमी आई है. एक दिन पहले 87 हजार 900 प्रति किलोग्राम वाला चांदी आज प्रति किलोग्राम 87 हजार पहुंच गया है.