menu-icon
India Daily

Gold Price Update: सोना खरीददारों को महंगाई झटका, यहां जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Price Update: सोने के दाम में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है, हालांकि चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोना महंगा तो चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Gold Price

हाइलाइट्स

  • गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई
  • चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट

Gold Price Update: देश में शादी-ब्याह समेत तमाम तरह के मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त  के सोने और चांदी के दाम आम लोगों को लगातार झटका दे रहा है। एक बार फिर गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. इससे पहले शुक्रवार और सोमवार को लगातार दो दिन सोने और चांदी ने महंगाई का नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था.  

गुरुवार को सोना 318 रुपये उछाल के साथ 62,462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 143 रुपये की गिरावट के साथ 62,144 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

गुरुवार को सोने के उलट चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा. गुरुवार को चांदी 380 रुपये की गिरावट के साथ 73,888 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले बुधवार को चांदी 115 रुपये की नरमी के साथ 74,268 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 62,462 रुपये, 23 कैरेट 62,212 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,215 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,847 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई रेट से सोना करीब 800 रुपये तो चांदी 2,500 रुपये महंगी

इस गिरावट के बाद गुरुवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 819 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ तो चांदी अपने उच्चतम कीमत से 2,542 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. आपको बता दें कि सोने का उच्चतम रेट 63,281 तो चांदी का 76430 रुपये है. गौरतलब है कि सोने और चांदी ने  4 दिसंबर को 2023 को अपना ऑलटाइल हाई रेट पर बंद हुआ था.