Gold Price Update: पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार सातवें आसमान चढ़ते जा रहे हैं. सोने के दाम में बढ़ोतरी का आलम यह है कि एक बार फिर यह अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को सोने ने महंगाई का नया इतिहास रच दिया और सबसे महंगा बिका.
गुरुवार को उछलकर अबतक के अपने ऑल टाइम हाई रेट 73,281 रुपये प्रति 10 ग्राम से छलांग लगा कर पर निकल गया. गुरुवार को सोना 229 रुपये की तेजी के साथ 63,452 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 166 रुपये महंगा होकर 63,223 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत कम में भी तेजी देखने को मिली. गुरुवार को चांदी 569 रुपये की उछाल के साथ 74,633 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले बुधवार को चांदी 686 रुपये की गिरावट के साथ 74,064 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 63,452 रुपये, 23 कैरेट 63,198 रुपये, 22 कैरेट वाला 58,122 रुपये, 18 कैरेट वाला 47,589 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 37,119 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
ऑल टाइम हाई रेट से सोना 171 रुपये महंगा तो चांदी 2,100 रुपये से ज्यादा सस्ती
इसके बाद गुरुवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 171 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो उसने 4 दिसंबर को 2023 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव से 2,184 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.