Gold Price Update: बजट के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव भी गिरे

Gold Price Update: बजट के बाद गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में  सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. शादी ब्याह से सीजन में सोने और चांदी के दाम में नरमी से खरीदार उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

Pankaj Mishra

Gold Price Update: बजट 2024 के बाद सोना और चांदी के खरीदारों के लिए सर्राफा बाजार से राहत भरी खबर आई। बजट के बाद सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय सर्राफा बाजार में New Year 2024 के पांचवें कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सोना 86 रुपये तो चांदी 834 रुपये सस्ती हुई. 

गुरुवार को लुढ़का सोना   

गुरुवार को लगातार सोना 86 रुपये सस्ता होकर 62,599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 75 रुपये मजबूती के साथ 62,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

गुरुवार को चांदी की भी चमक पड़ी फीकी

गुरुवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज की गई. गुरुवार को चांदी 834 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 71,000 रुपये के नीचे पहुंच गया. गुरुवार को सोना गिरकर 70,834 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भी चांदी सस्ता हुई थी. बुधवार को चांदी 74 रुपये की गिरावट के साथ 71,668 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. यह लगातार दूसरा दिन था जब चांदी सस्ती हुई. 

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 62,599 रुपये, 23 कैरेट 62,348 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,341 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,949 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई रेट से सोना और चांदी सस्ती

इस गिरावट के बाद गुरुवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 853 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव से 6,100 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरों में GST, TCS और अन्य टैक्स शामिल नहीं हैं. लिहाजा आपके शहर में इसके भाव में थोड़ा अंतर दिख सकता है.