Gold Price Update: भाई दूज के दिन सोना और चांदी दोनों ने आम खरीदारों को निराश किया. भाई दूज के दिन सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब सोना और चांदी दोनों में उछाल दर्ज की गई. इससे भाई दूज के मौके पर सोने और चांदी के खरीददार थोड़े मायूस नजर आए.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना 547 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 60618 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जबकि इससे पहले मंगलवार को सोना 179 रुपये महंगा होकर 60071 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
इसके साथ ही बुधवार को चांदी 2269 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 72220 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले मंगलवार को चांदी 551 रुपये की मजबूती के साथ 69951 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 60,618 रुपये, 23 कैरेट 60,375 रुपये, 22 कैरेट वाला 55,526 रुपये, 18 कैरेट वाला 45,464 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इस उछाल के बाद भी सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता मिल रहा है. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 967 रु. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 11 मई 2023 अपना ऑलटाइम हाई में बनाया था. उस वक्त सोना का रेट 61,585 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 4,244 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने 4 मई 2023 को अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.