menu-icon
India Daily

Gold Price Update: धनतेरस के बाद सस्ता हुआ सोना, खरीददारी के पहले यहां जानें लेटेस्ट गोल्ड का रेट्स

Gold Price Update: इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने और चांदी की कीमत में गिरावट के साथ हुई. यह लगातार दूसरा दिन है जब सोना और चांदी के दाम घटे हैं. इससे खरीददार काफी खुश नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Gold Price Update: धनतेरस के बाद सस्ता हुआ सोना, खरीददारी के पहले यहां जानें लेटेस्ट गोल्ड का रेट्स

Gold Price Update : गोवर्धन, चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज के मौके पर अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिवाली के अगले दिन भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने और चांदी की कीमतों गिरावट से हुई. सोमवार को सोना और चांदी दोनों में नरमी दर्ज की गई.

सोमवार को सोना 348 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता होकर 59892 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सोना 17 रुपये के दर की नरमी के साथ 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही सोमवार को चांदी 1016 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 69400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले शुक्रवार को चांदी 913 रुपये लुढ़ककर के साथ 70771 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 

सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 59,892 रुपये, 23 कैरेट 59,652 रुपये, 22 कैरेट वाला 54,861  रुपये, 18 कैरेट वाला 44,919 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,037 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑलटाइम हाई से सोना 1,600 तो चांदी 7,000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

इसके बाद सोना और चांदी गिरकर अपने ऑल टाइम हाई रेट से और भी सस्ता हो गया है. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव  1,693 रु. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 11 मई 2023 अपना ऑलटाइम हाई  में बनाया था. उस वक्त सोना का रेट 61,585 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 7,064 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने  4 मई 2023 को अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.

इसे भी पढे़ं- Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर Good News, स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा कंफर्म सीट, यहां देखें लिस्ट