Gold Price Update: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर, अब 37,000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Update: सोने और चांदी के रेट में सोमरवार को भी हलचल जारी रहा. सोमवार को सोना जहां सस्ता हुआ, वहीं चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई.

India Daily Live

Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमत में लगातार उठापटक के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जहां सोन सस्ता हुआ वहीं चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई. सोमवार को सोन सस्ता तो चांदी की कीमत में तेज मजबूती देखने को मिली. सोमवार को सोना 323 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता तो चांदी 502 रुपये प्रति किलो की दर से उछली. 

सोना हुआ सस्ता
सोमवार को सोना 323 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है. इसके बाद सोना गिरकर 62,301 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सोना 12 रुपये महंगा होकर 62,624 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की भी चमक हुई तेज
सोमवार को सोने के के उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. सोनावार को चांदी 502 रुपये की उछाल के साथ 71,000 रुपये के पार पहुंच कर बंद हुई. इस तेजी के बाद सोमवार को सोना 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को भी चांदी महंगी हुई थी. शुक्रवार को चांदी 688 रुपये की मजबूती के साथ 70,638 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. 

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 62,301 रुपये, 23 कैरेट 62,052 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,067 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,725 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,446 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई रेट से सोना 1300 रुपये तो चांदी 5,700 रुपये से ज्यादा सस्ती
इस गिरावट के बाद सोमवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 1301 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव से 5,794 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरों में GST, TCS और अन्य टैक्स शामिल नहीं हैं. लिहाजा आपके शहर में इसके भाव में थोड़ा अंतर दिख सकता है.

यह भी देखें