Gold Price Update: महंगाई के ऐतिहासिक स्तर पर सोना-चांदी, फटाफट जानें लेटेस्ट रेट
Gold Price Update: सोने और चांदी के दाम रॉकेट की रफ्तार से सातवें आसमान की ओर भाग रहा है. महंगाई का आलम यह है कि लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी ने महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाया.
Gold Price Update: महंगाई के मोर्चे पर सोने और चांदी के खरीदारों को लगातार झटके पे झटका लग रहा है और लगातार अपनी कीमत का रिकॉर्ड बना रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी सोने और चांदी के कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को सर्राफा बाजार में महंगाई का आलम यह रहा कि इतिहास में पहली बार सोना 72,000 रुपये के करीब और चांदी 82,000 रुपये के पार पहुंच कर बंद हुई. मंगलवार को 24 कैरेट सोना 553 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 604 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुई.
मंगलवार को 24 Carat Gold 553 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 72,000 रुपये के करीब पहुंच कर 71,832 के स्तर पर बंद हुआ. यह सोने का अब तक सबसे उच्चतम स्तर है. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 1397 रुपये तेजी के साथ 71,279 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
चांदी ने 81,000 के आंकड़े को किया पार
मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई. चांदी 604 रुपये की उछाल के साथ 82,000 रुपये के पार 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. यह चांदी की महंगाई का अब तक का सबसे उच्चतम कीमत है. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 2400 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 81,496 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 71,832 रुपये, 23 कैरेट 71,544 रुपये, 22 कैरेट वाला 65,798 रुपये, 18 कैरेट वाला 53,874 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 42,022 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
ऑल टाइम हाई से सोना 500 रुपये तो चांदी 600 रुपये महंगी
इसके बाद मंगलवार को सोना चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई रेट से 553 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का इससे पहले सबसे उच्चतम रेट 71,279 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो उसने पिछले दिन 8 अप्रैल को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 604 रु. प्रति किलो के महंगा ट्रेड कर रही थी. चांदी का इससे पहले सबसे उच्चतम भाव 81,496 रुपये प्रति किलो था जो उसने 8 अप्रैल 2024 को बनाया था.
नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की कीमतों में GST, TCS और अन्य टैक्स शामिल नहीं हैं. ऐसे में आपके शहर में इसके रेट में थोड़ा अंतर दिख सकता है.