menu-icon
India Daily

Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोने और चांदी,खरीदारी से पहले जाने भाव   

Gold Price Today: सोने और चांदी के खरीददारों के लिए लगातार दूसरे दिन खुशखबरी है. लगातार तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
gold

Gold Price Today: सोने और चांदी के खरीददारों के लिए लगातार दूसरे दिन खुशखबरी है. लगातार तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. इससे खरीदार काफी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.  इस गिरावट के बाद बुधवार सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 1137 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 2162 रु. प्रति किलो सस्ता होकर बंद हुई.

बुधवार को सोना 143 रुपए/10 ग्राम की दर से हुआ सस्ता 

बुधवार को सोना 143 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 62,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 994 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बड़ी गिरावट के साथ 62,287 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सोने की तरह चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी 115 रु. गिरकर होकर 74,268 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 2047 रु. सस्ता होकर 74,383 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

  • 24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 143 रु. सस्ता होकर 62144 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  • 23 कैरेट यानी  95.8 % शुद्ध गोल्ड 143 रु. नरमी के साथ 61895 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. 
  • 22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 131 रु. गिरकर 56924 रुपये के स्तर पर रहा.
  • 18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 107 रु. की गिरावट के साथ 46608 रुपये के स्तर पर रहा.
  • 14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 84 रु. की कमजोर होकर 36354 रुपये के स्तर पर रहा.