Gold Price Today: पिछले कई दिनों से सोना खरीदारों के लिए लगातार मायूस करने वाली खबरें आ रही है. सोने के दाम में तेजी का आलम यह है कि इतिहास में आज सोना सबसे महंगा बिका. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गुरुवार को भी सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह लगातार 7वां दिन है जब सोना महंगा हुआ है. सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई.
इस तेजी के बाद एकबार फिर सोना महंगाई के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को सोना महंगाई नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास में सबसे महंगा बिका. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 50 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,870 रु. प्रति किलो ग्राम सस्ता होकर बिक रही है.
गुरुवार को सोना 229 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 63,452 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 166 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 63,223 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन चांदी 569 रुपये उछाल के साथ 74,633 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले बुधवार को चांदी 686 रु. सस्ता होकर 74,064 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 229 रु. महंगा होकर 63,452 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 228 रु. तेजी के साथ 63,198 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 210 रु. उछलकर 58,122 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 172 रु. की मजबूती के साथ 47,589 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 133 रु. की उछाल के साथ 37,119 रुपये के स्तर पर रहा.