Gold Price Today: रॉकेट पर सवार सोने और चांदी के भाव, देखें ताजा रेट
Gold Price Today: सोना और चांदी के चढ़ते दाम से इसके खरीदारों के लिए मायूस करने वाली खबर है. इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमत में उछाल दर्ज की गई.
Gold Price Today: सोना और चांदी के चढ़ते दाम से इसके खरीदारों के लिए मायूस करने वाली खबर है. इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमत में उछाल दर्ज की गई. यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई है.
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उछाल दर्ज की गई है. इसके साथ ही यह लगातार चौथा दिन है जब सोना और चांदी महंगी हुई है. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 437 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,016 रु. प्रति किलो ग्राम सस्ता होकर बिक रही है.
शुक्रवार को सोना 509 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 62,844 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 33 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 62,335 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
सोना-चांदी की कीमतों में तेजी
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी 368 रुपये महंगी होकर 74,918 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले गुरुवार को चांदी 808 रु. मजबूती के साथ 74,550 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 509 रु. महंगा होकर 62,844 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 506 रु. तेजी के साथ 62,592 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 467 रु. उछलकर 57,565 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 382 रु. की मजबूती के साथ 47,133 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 302 रु. की उछाल के साथ 36,764 रुपये के स्तर पर रहा.