Gold Price Today: सोना खरीदारों के लिए इस कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन कुछ हद तक अच्छा रहा. गुरुवार की बड़ी तेजी के बाद शुक्रवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का दौर बदस्तूर जारी रहा.
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार को सोने की कीमत में जहां गिरावट दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई.
शुक्रवार को सोना 29 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 62,367 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 1195 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी तेजी के साथ 62,396 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सोने के उलट चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा. शुक्रवार को चांदी 280 रुपये तेजी के साथ 74,273 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले गुरुवार को चांदी 3095 रु. की बड़ी उछाल के साथ 73,993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 29 रु. सस्ता होकर 62,367 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 29 रु. नरमी के साथ 62117 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 27 रु. गिरकर 57128 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 22 रु. की गिरावट के साथ 46775 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 17 रु. की कमजोर होकर 36485 रुपये के स्तर पर रहा.
शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का नया रेट अब सोमवार को जारी होगा. तब तक बाजार में शुक्रवार के रेट पर ही सोने और चांदी की बिक्री होगी.