IPL 2025

Gold Price Today: फिर एक साथ लुढ़का सोना-चांदी, जानें ताजा भाव

Gold Price Today: सोने और चांदी के खरीददारों के लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.

Gold Price Today: सोने और चांदी के खरीददारों के लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. यह लगातार चौथा दिन है जब सोना सस्ता हुआ है. इससे सोने और चांदी के खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं.  

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद बुधवार सोना गिरकर अपने उच्चतम भाव से करीब 2080 रु. प्रति 10 ग्राम और तो चांदी करीब 6036 रु. प्रति किलो गिरकर बंद हुई.

बुधवार को सोना 76 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61,201 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 175 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 61,277 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

बुधवार को एक बार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। बुधवार को चांदी 677 रु. की गिरावट के 70,898 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 173 रु. तेजी के साथ 71,575 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 76 रु. सस्ता होकर 61201 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट यानी  95.8 % शुद्ध गोल्ड 76 रु. नरमी के साथ 60956 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. 
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 70 रु. गिरकर 56060 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 57 रु. की गिरावट के साथ 45901 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 44 रु. की कमजोर होकर 35803 रुपये के स्तर पर रहा.