menu-icon
India Daily

Gold Price Today: वेडिंग सीजन से पहले सोना-चांदी खरीदारों को झटके पे झटका, महंगाई का बना ये नया रिकॉर्ड

Gold Price Today: देश में 18 अप्रैल से दोबारा लग्न का सीजन शुरू होने जा रहे हैं,वहीं सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इससे लग्न के सीजन में ज्वेलरी के खरीदारों का बजट बिगड़ गया है. आज एक बार फिर सोना और चांदी महंगाई के नए रिकॉर्ड पर बिक रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gold Price Today Update
Courtesy: Gold Price Today Update

Gold Price Today: खरमास समाप्त होने के बाद देश में 18 अप्रैल 2024 से शादी-ब्याह का सीजन दोबारा शुरू होने जा रहा है. वहीं सोने और चांदी के दाम लगातार सातवें आसमान पर हैं. आज लागातर दूसरे दिन है जब सोना और चांदी इतिहास में सबसे महंगा बिक रहा है. आज एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. आज लगातार दूसरे दिन सोना 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 81,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही है. जिससे आम खरीदारों का बजट बिगड़ गया है.


इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज मंगलवार (9 April 2024) को सोना 228 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर अपने उच्चतम रेट 71,507 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 1397 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 71,279 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. 

खरीदारों को महंगाई का दोहरा झटका

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी चांदी कीमत में तेजी देखी जा रही है. आज चांदी 204 रुपये प्रति किलो की उछाल के साथ अपनी ऑल टाइम हाई  81,700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 2400 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 81,496 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज मंगलवार को 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) महंगा होकर 71,507 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 71,221 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 65,500 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 53,630 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 41,832 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

ऑल टाइम हाई से सोना और चांदी 200 रुपये महंगी

इसके बाद सोना (Gold Price Today) अपने ऑल टाइम हाई से करीब 228 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 204 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा मिल रही है. आपको बता दें कि सोने ने इससे 8 अप्रैल 2024 को 71,279 रुपये प्रति 10 का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया. वहीं चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 81,496 रुपये प्रति किलो है जो उसने भी 4 अप्रैल 2024 को बनाया.