Gold Price: वो 10 देश जहां से सोना खरीदना फायदे का सौदा, भारत से कहीं ज्यादा मिलता है सस्ता 

Gold Price : भारत में सोना महंगाई के अपने उच्चतम स्तर पर बिक रहा है. वहीं दुनिया के कई ऐसे देश है जहां भारत से मुकाबले सोना 7 हजार से लेकर 10,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है.

Pankaj Mishra

Gold Price in Abroad: भारत समेत दुनिया भर में सोने को एक सुरक्षित निवेश और वक्त पर काम आने वाला साथी माना जाता है. लिहाजा दुनियभर में इसकी मांग रहती है. भारत में जहां सोना 65,000 के पार महंगाई के ऐतिहासिक स्तर पर बिक रहा है. वहीं कई ऐसे देश है जहां सोना भारत के काफी सस्ता मिल रहा है.

भारत में सोना महंगाई के अपने ऐतिहासिक स्तर 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर  बिक रहा है. ऐसे आपसे अगर हम कहें कि आप 24 Carat सोना 54,000 से 55,000 रुपये प्रति तोला में खरीद सकते हैं, तो आपको भरोसा नहीं होगा आप अचरज में पड़ जाएंगे. लेकिन यह हकीकत है. दुनिया के कई देशों में भारत के मुकाबले सोना 7,000 से 10,000 तक सस्ता मिल रहा है. 

इतना ही नहीं इन देशों में अच्छी तादाद में कामगार भारतीय रह रहे हैं और वो साल में एक-दो बार देश आते भी हैं. इतना ही नहीं देशों में लोग धूमने और काम काज के सिलसिले में यात्रा भी करते हैं. खासबात यह है कि वहां से कुछ सोना खरीदकर भी ला सकते हैं. हालांकि उस पर कुछ टैक्स देना होता है. फिर भी यह खरीदारी भारत के मुकाबले काफी सस्ता रहता है.  

वो 10 देश जहां भारत से ज्यादा सस्ता मिल रहा है सोना...

  1. भारत के मुकाबले मस्कट में सोना करीब 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. मस्कट में भारतीय रुपये में सोना 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है.
  2. दुबई बड़ी तादाद में भारतीय रहते हैं. वहां 24 Carat Gold 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है. जो भारत से करीब 8,000 रुपये सस्ता है. 
  3. कतर में भी कामगार भारतीयों की तादाद अच्छी-खासी है. वहां 24 Carat सोना 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है. जो भारतीय  सर्रफा बाजार से 8,000 रुपये सस्ता है.
  4. बड़ी तादाद में शारजाह में भारतीय कामगार रहते हैं और घूमने भी जाते हैं. वहां सोना 57,000 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट से मिल रहा है जो भारत के मुकाबले 9,000 रुपये सस्ता है.   
  5. अबू धाबी में भी 24 Carat सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लगभग बिक रहा है. भारत से तुलना करें तो अबू धाबी में भी सोना नौ हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. 
  6. जबकि  24 Carat Gold का दोहा में 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मिल रहा है. यानी भारत से दोहा में सोना करीब 8 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है.
  7. ओमान में भी अच्छी संख्या में भारतीय काम के सिलसिले में रह रहे हैं. वहां सोना 57,000 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब बिक रहा है. जो भारत के मुकाबले 8,000 रुपये सस्ता है.  
  8. वहीं सिंगापुर में सोना 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है जो भारत के मुकाबले करीब 7,000 रुपये कम है.
  9. उधर मलेशिया में सोना 57,300 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा है जो भारतीय सर्राफा बाजार के से करीब 7,700 रुपये सस्ता है. 
  10. अमेरिकी बाजार में सोना भारतीय रुपये में 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास मिल रहा है जो करीब 9,000 रुपये सस्ता है.