menu-icon
India Daily

2,500 रुपये सस्ता हुआ सोना, नहीं मिलेगा खरीदने का इससे बेहतरीन मौका!

Gold Price: अगर आप सोना खरीदने का मूड बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. सोने के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 22 कैरेट 100 ग्राम सोना 2500 रुपये सस्ता हुआ है. हर दिन सोने और चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. आज सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. इतनी बड़ी गिरावट जल्दी नहीं दर्ज की जाती है. इसलिए सोना खरीदने के लिए यह सही समय बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gold Rate
Courtesy: Social Media

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सोने दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बेहतर मौका आपको नहीं मिलेगा. 22 कैरेट 100 ग्राम सोना 2,500 रुपये सस्ता हुआ है. इस समय 22 कैरेट 100 ग्राम सोने की कीमत 6,59,000 रुपये हैं.

चांदी के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. अलग-अलग शहरों में चांदी के दाम जस के तस बने हुए है.

कितना सस्ता हुआ सोना

अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो 1 ग्राम के हिसाब से यह 27 रुपये तो 10 ग्राम के हिसाब से 270 रुपये और 100 ग्राम के हिसाब से यह 2,700 रुपये सस्ता हुआ है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 71,880 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट 100 ग्राम गोल्ड की कीमत 7,18,800 रुपये है.

22 कैरेट गोल्ड कितना सस्ता हुआ

वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 1 ग्राम के हिसाब से इसकी कीमतों में 25, 10 ग्राम के हिसाब से 250 रुपये तो 100 ग्राम के हिसाब से 2,500 रुपये सस्ता हुआ है. 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 65,900 रुपये है. 22 कैरेट 100 ग्राम सोना 6,59,000 रुपये में बिक रहा है.

18 कैरेट सोना कितना सस्ता हुआ?

18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 1 ग्राम के हिसाब से 20 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 10 ग्राम के हिसाब से यह 200 तो और 100 ग्राम के हिसाब से यह 2,000 रुपये सस्ता हुआ है.  18 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड इस समय 53,920 रुपये में बिक रहा है.