सोने के दाम में गिरावट से इन शेयरों की हुई 'चांदी', बजट के बाद 32 फीसदी तक भरी उड़ान

Gold Companies Shares Shines After Budget: बजट पेश होने के बाद से सोने की कीमत बहुत सस्ती हो गई है. वहीं, दूसरी ओर गोल्ड कंपनियों के शेयर ऊंची उड़ान लगा रहे हैं. बजट के बाद से गोल्ड कंपनी के शेयर अब तक लगभग 32 फीसदी तक का रिटर्न दे चुके हैं.

Social Media
India Daily Live

Gold Companies Shares Shines After Budget: 23 जुलाई को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज कई गई. एक ओर सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है दूसरी ओर गोल्ड बिजनेस कंपनियों के शेयरों में भयंकर उछाल देखने को मिल रही है. 23 जुलाई के बाद से ज्वेलरी कंपनियों के शेयर लगाातर उड़ान भर रहे हैं. 

बजट के बाद से ही गोल्ड कंपनियों के शेयरों की शेयर बाजार में चांदी ही चांद है. आए दिन बाजार में गोल्ड कंपनी के शेयर नया कीर्तिमान बना रहे हैं. बजट में सरकार ने गोल्ड की कस्टम ड्यूटी को कम करने का ऐलान किया था. एक्सपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया था. इस ऐलान के बाद टाइटन, पीसी ज्वैलर,कल्याण ज्वैलर्स और सेन्को गोल्ड जैसी कंपनियों के शेयर उछाल मार रहे हैं. 

32 फीसदी तक बढ़े शेयरों के दाम

23 जुलाई को बजट जारी होने के बाद सबसे ज्यादा पीसी ज्वैलर के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई है. पीसी ज्वैलर के शेयर 23 जुलाई के बाद से अब तक 31.44 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. कंपनी का मार्केट कैप 4,310 करोड़ रुपये है. 

पीसी ज्वैलर के बाद डेक्कन गोल्ड माइन्स के शेयर सबसे ज्यादा उछले हैं. डेक्कन के शेयर 26.38 फीसदी तक बढ़े हैं. वहीं, सेन्को गोल्ड के शेयर 23 जुलाई के बाद से अब तक 16.82 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. जबकि, क्लयाण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में 7.3 फीसदी का उछाल देखा गया है. 

देश की सबसे बड़ी गोल्ड कंपनी का क्या हाल?

देश की सबसे बड़ी गोल्ड कंपनी टाइटन के शेयर 23 जुलाई के बाद से अब तक 4.53 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. कंपनी का मार्केट कैप 3.02 लाख करोड़ रुपये  है. वहीं, दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड कंपी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में 4.80 फीसदी की उछाल देखी गई है. मुथूट का मार्केट कैप 72,950 करोड़ रुपये है.