menu-icon
India Daily

गौतम अडानी फिर बने एशिया में सबसे अमीर, पीछे छूटे मुकेश अंबानी, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Gautam Adani Networth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी का पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
guatam
Courtesy: social media

Gautam Adani Networth:  अडानी ग्रुप के चेयरमैन पूरी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ 111 बिलियन डॉलर के करीब हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी भी इस मामले में उनसे पीछे रह गए हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 109 बिलियन डॉलर है. अगर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की बात करें तो गौतम इस 11वें नंबर पर हैं. 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ में इजाफे की वजह अडानी ग्रुप की कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों को बढ़त मिली थी.जेफरिज ब्रोकरेज हाउस की नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप अगले 10 सालों में 90 बिलियन डॉलर खर्च कर सकता है. यह ग्रुप तेजी से विस्तार करने की योजना बना रहा है. जेफिरिज ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के कारण ही कंपनी के शेयर मूल्य में इजाफा देखने को मिला है. 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से कंपनी की बढ़ी थीं मुसीबतें

साल 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण कंपनी को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों का असर ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों पर साफ तौर से देखने को मिला था.

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे अडानी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने से पहले अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे. उनकी नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर क्रॉस कर गई थी. इस रिपोर्ट के आते ही उनकी कई लिस्टेड कंपनी के शेयर्स औंधे मुंह गिर गए. शेयर्स का भाव लगभग आधा रह गया था. इसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला था. 

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में बर्नार्ड अरनॉल्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी नेटवर्थ 207 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं. उनकी भी नेटवर्थ 203 बिलियन डॉलर है. वहीं, जेफ बेजोस 199 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन  जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार के निवेश से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.