नई दिल्ली : भारत इस साल देर से आने वाले त्योहारी सीजन की तैयारी कर रहा है. महाराष्ट्र में विशेष तौर पर मनाए जाने वाले गणेश उत्सव को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे ने चुनिंदा रूटों पर यात्रियों के बढ़ने की स्थिति को देखते हुए विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त सेवाओं के लिए कुछ ट्रेनों में बदलाव भी करने की घोषणा की है. त्योहारी सीजन से पहले भारतीय रेलवे की विभिन्न शाखाओं द्वारा की गई प्रमुख घोषणाओं की सूची यहां दी गई है.
कोंकण रेलवे ने गणेश चतुर्थी उत्सव को देखते हुए दो विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. इस क्षेत्र में 741 किलोमीटर लंबा मार्ग महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय जिलों को जोड़ता है. महाराष्ट्र में दिवा जंक्शन - रत्नागिरी रेलवे 01153 आने वाली और 01154 जाने वाली और महाराष्ट्र में जीवा जंक्शन-चिपलून रेलवे स्टेशनों ट्रेन संख्या 01155 आने वाली और 01156 जाने वाली शुरू हुई है. ये दोनों ट्रेनें इन स्टेशनों से होकर जाएंगी. जहां दिवा जंक्शन-रत्नागिरी गणपति विशेष सेवा पनवेल, पेन, रोहा, मनगांव, वीर, सपे वामने, करंजडी, खेड़, अंजनी, चिपलुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी, वहीं दिवा जंक्शन-चिपलुन ट्रेनें रुकेगी. पनवेल, पेन, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे, वामने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खीड़ और अंजनी में रुकेगी.
Ganapati Festival Special Train Services-
— Central Railway (@Central_Railway) August 24, 2023
CR & WR running 312 services in 2023 as compared to 294 in 2022.
(18 more services this year)
(CR-257
WR-55
Total-312)
62 Unreserved services increased this year.
Total 94 unreserved services running in 2023 as compared to 32 in 2022. pic.twitter.com/6FNjPPYRJs
इसके अलावा भारतीय रेलवे ने कोंकण रेलवे कॉर्प ने क्रमशः मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में जबलपुर जंक्शन और कोयंबटूर जंक्शन स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेन 02198 और 02197 की साप्ताहिक सुपरफास्ट सेवाओं को भी बढ़ा दिया है. वहीं भारतीय रेलवे द्वारा मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने गणेश चतुर्थी त्योहार से पहले सैकड़ों विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. जिससे आमतौर पर यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होती है. यह फैसला खासकर मुंबई में होने वाले गणेश उत्सव को लेकर फैसला लिया गया है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने अस्थायी आधार पर कोचों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. कोंकण रेलवे ने अस्थायी आधार पर दो सामान्य डिब्बों को टियर 3 इकोनॉमी एसी डिब्बों से बदलने की भी घोषणा की.
All devotees are requested to avail this daily service special train during Ganesh festival. @RailMinIndia @Central_Railway pic.twitter.com/weF0wocSXr
— Konkan Railway (@KonkanRailway) September 14, 2023