CNG Price: सीएनजी के दामों में कटौती के बाद नया रेट जारी हो गया है. गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा शनिवार को सीएनजी की कीमतों में कमी कर दी गई है. नए रेट में 2.50 रुपये की कमी की गई है.
गेल ने सीएनजी के दामों में कटौती करते हुए बताया है कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीएनजी के तौर पर ट्रांसपोर्ट का अच्छा विकल्प तैयार करना है. इसके साथ ही प्रदूषण में कमी भी लाना है. गेल के रेट घटाने से पहले आईजीएल और महानगर गैस ने भी सीएनजी के दामों में कटौती की थी.
ये गैस कंपनियां पहले ही कम कर चुकी है दाम
महानगर गैस लिमिटेड द्वारा 5 मार्च को सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये की कटौती की गई थी. जिसके बाद सीएनजी वर्तमान में 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी दिल्ली-एनसीआर में 2.50 रुपये की कटौती की थी.
वाराणसी समेत कई शहरों का नया दाम
सीएनजी के दामों की कटाती होने के बाद वाराणसी समेत कई शहरों में नए रेट जारी हो गए हैं. वाराणसी में सीएनजी 81.17, पटना में 84.54 रुपये, रांची में 87. 15 रुपये, जमशेदपुर में 87.08 रुपये, भुवनेश्वर में 87.26 रुपये और कटक में 87.60 प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी.
गेल द्वारा सीएनजी के नए दाम जारी करने के पहले ही देश की अन्य कंपनियां भी अपना दाम घटा चुकी है. सीएनजी वर्तमान समय में ऑटो सेक्टर में गाड़ियों को बढ़ावा दे रही हैं. इसमें मुख्य रुप से टाटा, हुंडई और महिंद्रा हैं.