menu-icon
India Daily

इन तीन स्मॉल कैप्स शेयरों में फंड मैनेजर्स ने किया 1000 करोड़ का निवेश, क्या आप लगाना चाहेंगे दांव

फंड मैनेजर गहन अध्ययन और रिसर्च के बाद किसी कंपनी में निवेश करते हैं. ऐसे में इन तीन स्मॉल कैप्स में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
small cap companies

हाइलाइट्स

  • इन तीन स्मॉल कैप्स में निवेश करना हो सकता है फायदेमंद
  • फंड मैनेजर ने किया 1000 करोड़ का निवेश

Business News: भारत की कई कंपनियां म्यूचुअल फंड के माध्यम से निवेशकों के पैसे को शेयर बाजार में निवेश करती हैं. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा, एसबीआई के अलावा कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपना-अपना म्यूचुअल फंड चलाती हैं. इन म्यूचुअल फंड को चलाने का काम अर्थ जगत के दिग्गजों को दिया जाता है जिन्हें फंड मैनेजर कहते हैं.

ये फंड मैनेजर गहन अध्ययन के बाद अच्छे शेयरों की तलाश करते हैं और निवेशकों के पैसे से उस शेयर को खरीदते हैं ताकि उन्हें मुनाफा हो सके. पिछले सप्ताह फंड मैनेजरों ने तीन स्मॉल कैप स्टॉक्स में 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया है.

कोई फंड मैनेजर यूं ही नहीं करता निवेश
कोई भी फंड मैनेजर यूं ही किसी शेयर में निवेश नहीं करता, उसे पता होता है कि कहां फायदा होगा. यानी स्वभाविक है कि इन तीन स्मॉल कैप्स में भी उन्होंने इतनी मोटी रकम यूं ही नहीं लगा दी होगी. ऐसे में आप भी इन निवेशकों के अनुभव का लाभ लेकर इन शेयरों में निवेश कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि फंड मैनेजरों ने किन तीन स्मॉल कैप्स में पैसा लगाया है.

Aptus Value Housing Finance India Ltd

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को घर खरीदने के लिए लोन देती है. फंड मैनेजर्स ने नवंबर में इस कंपनी में 424 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.


Apar Industries Ltd

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड तीन क्षेत्रों में सक्रिय है, जिसमें ट्रांसफार्मर तेल और विशेष तेल, कंडक्टर सेगमेंट और बिजली और  दूरसंचार केबल शामिल है. फंड मैनेजर्स ने नवंबर में इस कंपनी में 347.02 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. पिछले तीन साल में इस शेयर में 1,500% की वृद्धि हुई है.

IndiaMART InterMESH Ltd
इंडियामार्ड इंटरमेश लिमिटेड देश की पहली और सबसे बड़े B2B डिजिटल मार्केटप्लेस में से एक है. फंड मैनेजरों ने नवंबर में इस कंपनी में 326.59 करोड़ शेयर खरीदे हैं.

चेतावनी: हमारा उद्देश्य आपको शेयर बाजार की हलचल से रूबरू कराना है. यहां हम आपको निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहे हैं. निवेश से पहले आप अपने विवेक का इस्तेमाल करें, या अपने ब्रोकर की सलाह लें.