menu-icon
India Daily

Free Ration Scheme: योगी सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं-चावल के साथ अब ये खाने का सामान भी मिलेगा मुफ्त

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनहित में एक बड़ा फैसला लिया है. मोटा अनाज खाने के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फ्री राशन स्कीम के तहत अब लोगों को बाजरा देने का भी ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Free ration scheme

हाइलाइट्स

  • फ्री राशन स्कीम के तहत अब लाभार्थियों को बाजरा भी मिलेगा
  • हालांकि अन्य खाद्द पदार्थों की मात्रा घटा दी जाएगी

Free Ration Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनहित में एक बड़ा फैसला लिया है. मोटा अनाज खाने के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फ्री राशन स्कीम के तहत अब लोगों को बाजरा देने का भी ऐलान किया है. यानी मुफ्त राशन स्कीम के तहत अब लोगों को गेंहू और चावल के अलावा बाजरा भी दिया जाएगा. गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. हालांकि बाजरा के इस स्कीम से जुड़ने के चलते बाकी अनाज जैसे गेंहू और चावल की मात्रा कम कर दी जाएगी.

स्कीम के तहत कितना बाजरा मिलेगा

फ्री राशन स्कीम का लाभ ले रहे लोगों को फरवरी 2024 से राशन में बाजरा मिलने लगेगा. अभी हर महीने लाभार्थियों को 14 किलो गेंहू और 21 किलो चावल मुफ्त मिलता है लेकिन जब से बाजरा मिलने लगेगा तो इस अनाज की मात्रा थोड़ी कम कर दी जाएगी. फरवरी से लाभार्थियों को 10 किलोग्राम बाजरा, 14 किलो गेंहू जबकि चावल 21 किलो से घटाकर 11 किलो दिया जाएगा.

यूएन ने 2023 क घोषित किया था अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर
बता दें कि भारत की पहल पर करीब ढाई साल पहले मार्च 2021 में 75वें सत्र में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने साल 2023 को मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था. इसे लेकर दिल्ली में वैश्विक मोटा अनाज (श्री अन्न) सम्मेलन के रूप में पहला वैश्विक समारोह आयोजित किया गया था.

गौरतलब है कि भारत आज मोटे अनाज का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है. मोटे अनाज यानी मिलेट में ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी, कुटकी, कोदो सावां आदि होते हैं.