François Bettencourt Meyers: फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स 8,313 अरब रुपए की संपत्ति अर्जित करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं. यह रकम 100 अरब डॉलर के बराबर बैठती है. मेयर फ्रांस की जानी-मानी महिला व्यवसायी और ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी लोरियाल की उपाध्यक्ष हैं.
दुनिया की 12वीं सबसे अमीर व्यक्ति बनीं
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग के अनुसार मेयर 100 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित करने वाली पहली महिला बन गई हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट में उनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है और वह दुनिया की 12वीं सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं.
मेयर्स ने कहां से की पढ़ाई
10 जुलाई 1953 को मेयर्स का जन्म फ्रांस के न्यूली-सुर-सीन में हुआ था. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया.
इसके बाद मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन लिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपने दादा की कंपनी लोरियाल से जुड़ गईं और उसे आगे बढ़ाने में योगदान देने लगीं.
कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर
मेयर और उनकी फैमिली के पास लोरियाल की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यानी वे कंपनी में 35 प्रतिशत शेयर की मालकिन हैं. यही नहीं इसके साथ वे कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक भी हैं. 2017 में अपनी मां लिलियन की मौत के बाद वे कंपनी की उत्तराधिकारी बन गईं.
हालांकि मेयर्स अभी संपत्ति के मामले में फ्रांस के जाने-माने बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट से काफी पीछे हैं. गौरतलब है कि अरनॉल्ट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी संपत्ति 179 अरब डॉलर यानी 14,885 अरब रुपए है.