Champions Trophy 2025

सचिन तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों ने लगाया इस कंपनी पर दांव!

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में मास्टरस्ट्रोक लगाने के बाद अब बिजनेस में मास्टरस्ट्रोक लगाने को लेकर चर्चा में हैं. अब वे एक ऐसी कंपनी में दांव लगाने जा रहे हैं, जिसमें कई और दिग्गज भी हिस्सेदारी खरीद रहे हैं. 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मास्टरस्ट्रोक के बादशाह है, लेकिन अब वे मास्टरस्ट्रोक बिजनेस की पिच पर लगा रहे हैं. हाल ही में आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी रिटेलर फर्स्टक्राई के सबसे बड़े शेयर होल्डर सॉफ्टबैंक विजन फंड ने कंपनी के शेयर बेच दिए हैं. सॉफ्टबैंक विजन फंड के इस कदम से इस कंपनी के फैमिली ऑफिसेज, इंडीविजुअल्स के लिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का रास्ता खुल गया है. 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर के रवि मोदी के फैमिली ऑफिसेस, इंफेसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन और टीवीएस ग्रुप फैमिली जैसे दिग्गज भी फर्स्टक्राई में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं. 

इतनी कम हो गई सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी

फर्स्टक्राई की प्लान्ड पब्लिक लिस्टिंग से पहले कंपनी में टोटल सेकेंडरी शेयर सेल 1000 करोड़ से अधिक की हो गई है. जानकारों के मुताबिक कुल में से सॉफ्टबैंक ने करीब 600 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं. इससे कंपनी में इस कंपनी की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है. कुछ साल पहले ही सॉफ्टबैंक ने इस कंपनी में 29 से 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. अब वह इस स्टेक को घटा रही है. पिछले दिनों तीन फैमिली ऑफिसेस, रंजन पई (मणिपाल ग्रुप), हर्ष मारीवाला के इनवेस्टमेंट ऑफिस शॉर्प वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी के डीएसपी फैमिली ऑफिस ने फर्स्टक्राई के शेयर खरीदे थे. 

जल्द लाएगा आईपीओ

रिटेलर फर्स्टक्राई अगले कुछ दिनों में ही अपने आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट पेपर्स फाइल कर सकती है. कंपनी आईपीओ के जरिए 500 से 600 मिलियन डॉलर तक जुटाना चाहती है.  एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का वैल्यूएशन अभी फाइनल नहीं हुई है. नाम न बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया है कि आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्यूएशन करीब 4 बिलियन डॉलर तक का हो सकता है. उसके मुताबिक ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP)को 29 दिसंबर से पहले रेगुलेटर के पास फाइल किया जा सकता है. आम चुनाव के बाद कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग की संभावना है.