Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग ऐप मामले में डाबर समूह के चेयरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. हालांकि कंपनी ने इसे एक शरारती कृत्य बताया है. डाबर के प्रवक्ता ने कहा कि हमें ऐसी किसी भी एफआईआर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि अगर यह जानकारी सही है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण इरादे से प्रेरित लगती है जो बिना किसी सबूत के हैं. हम इन आरोपों को खारिज करते हैं. हमें विश्वास है कि कानूनी प्रक्रिया हमारी छवि को धूमिल करने के इस प्रयास की असल वजह को उजागर करेगी.
डाबर कंपनी भले ही इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर होने की जानकारी होने से इनकार किया है लेकिन न्यूज एजेंसी ANI ने डिटेल देते हुए कहा कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में डाबर कंपनी के डायरेक्टर गौरव बर्मन और कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर में एक्टर साहिल खान का भी नाम है. साहिल पर महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक और बेटिंग ऐप 'खिलाड़ी' को चलाने का आरोप है.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर ने 7 नवंबर को यह FIR दर्ज कराई थी. प्रकाश ने दावा किया है इस ऐप के माध्यम से लोगों से 15,000 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस बेटिंग गिरोह की जांच कर रहा है. इस गिरोह के प्रमोटर कथित रूप से विदेश में बैठे हुए हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों के माध्यम से भारत में अपना बिजनेस चल रहे हैं. इस मामले में अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी रामेश्वर चंद्राकर नगर निगम में पानी के पंप चलाने वाले ऑपरेटर का काम करते हैं. उनका बेटा सौरभ चंद्राकर भिलाई में ही एक छोटी सी जूस की दुकान चलाता था.
इसी दौरान उसकी दोस्ती रवि उप्पल नाम के इंजीनियर से हुई और 2017 में दोनों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी से पैसा कमाने के लिए यह वेबसाइट बनाई और फिर इससे लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया.
यह भी पढ़ें: Indian Railways Cancelled Train: रेलवे ने 29 फरवरी तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, अभी चेक करें लिस्ट