Financial Goal: एक वक्त के बाद हर एक इंसान अपनी जिम्मेदारी को उठाना शुरू कर देता है और इसके लिए वह नौकरी करना शुरू करता है. नौकरी करते हुए इंसान अपने सपने और जरूरतों को धीरे-धीरे जीना शुरू कर देता है. कई बार ऐसा होता की अपने सपनों को पूरा करने की चाहत में इंसान की कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है और फिर वह पैसों की तंगी से धीरे-धीरे जूझने लगता है.
इसलिए इस तरह की स्थिति कभी नहीं बने इसके लिए इंसान को अपना फाइनेंशियल गोल सेट करना जरूरी होता है. आइए आज हम समझते हैं कि फाइनेंशियल गोल का कैसे सेट किया जा सकता है और हम आदमी के लिए यह क्यों अहम होता है.
ये भी पढ़ें: Electricity Complaint: खराब हो गया है ट्रांसफार्मर, तो यहां करें शिकायत, चुटकी में होगा समाधान
फाइनेंशियल गोल हर व्यक्ति का वह टारगेट होता है जिसे वह आने वाले सालों में पूरा करने की ख्वाहिश रखता है. फाइनेंशियल गोल में इंसान का ड्रीम होम से लेकर ड्रीम बाइक और कार तक शामिल होता है. एक्सपर्ट के अनुसार नौकरी की शुरुआत के साथ ही हर एक शख्स को अपने फाइनेंशियल गोल के प्रति ईमानदार होना चाहिए.
देश में हर रोज महंगाई बढ़ती जा रही है. महंगाई के इस दौर में आने वाले समय में आपकी जरूरत पर होने वाली खर्च बढ़ेंगी इसलिए फाइनेंशियल गोल को सेट करना और समय रहते उसे पूरा करना जरूरी है. फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को अपनी सैलरी से उसका 20 फीसदी हिस्सा सेविंग के तौर पर निवेश करना चाहिए. सैलरी के बाकी के 80 फीसदी अमाउंट को अपनी जरूरत और शौक के ऊपर खर्च करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Suicide Plant: ये है विश्व का सबसे खतरनाक जहरीला पौधा, छूने मात्र से जा सकती है आपकी जान